Yug Devgn Debut Film: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों स्टार किड्स का डेब्यू देखने को मिल रहा है. सैफ अली खान और शाहरुख के बच्चे तो अपनी एक्टिंग दिखा चुके है. वहीं, अब फैंस को अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी निसा देवगन का फिल्मी दुनिया में इंतजार है. लेकिन इससे पहले ही अजय देवगन का बेटा युग जल्द डेब्यू करने जा रहा है. जिसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. वहीं, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में युग पिता अजय के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और जय हिंद का नारा भी लगाया.
इस फिल्म से कर रहे डेब्यू
अजय देवगन के बेटे युग बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ (Karate Kid: Legends) से डेब्यू करने जा रहे हैं. युग शाहरुख खान के बेटों आर्यन और अबराम की तरह वॉइस एक्टर के तौर पर डेब्यू करने वाले हैं. जी हां, ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के हिंदी वर्जन में युग वे अपनी आवाज दी है. जहां, अजय देवग जैकी चैन की आवाज बने हैं, तो वहीं युग ने ली फोंग के किरदार को आवाज दी है. युग का ये फिल्मी दुनिया में पहला एक्सपीरियंस होगा. वहीं अजय देवहन ने भी पहली बार किसी इंटरनेशनल फिल्म के लिए अपनी आवाज दी है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
जय हिंद का लगाया नारा
‘कराटे किड लीजेंड’ के हिंदी ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर बात की. एक्टर ने कहा- 'कोई युद्ध नहीं चाहता है लेकिन इसके अलावा कोई ऑप्शन भी नहीं बचा था. मैं अपने भारतीय सैन्य बलों को सलाम करना चाहता हूं. साथ ही पीएम मोदी और सरकार को भी सलाम करता हूं क्योंकि उन्होंने वो किया जो करना चाहिए था.' वहीं, एक्टर के बयान के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने जय हिंद का नारा लगाया. अजय के बेटे युग ने भी जोर से ‘जय हिंद’ कहा. वहीं, अब लोग युग की पहली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Madhuri Dixit के लिए 'जी का जंजाल' बना ये डबल मीनिंग गाना, एक्ट्रेस पर लगा था घर तोड़ने का आरोप