अजय-काजोल के बेटे Yug Devgan का सिनेमा में डेब्यू, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में लगाया जय हिंद का नारा

Yug Devgn Debut Film: अजय देवगन के बेटा युग जल्द डेब्यू करने जा रहे है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में युग पिता अजय के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और जय हिंद का नारा भी लगाया.

Yug Devgn Debut Film: अजय देवगन के बेटा युग जल्द डेब्यू करने जा रहे है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में युग पिता अजय के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और जय हिंद का नारा भी लगाया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
yug ajay

Yug Devgn- Ajay Devgn

Yug Devgn Debut Film: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों स्टार किड्स का  डेब्यू देखने को मिल रहा है. सैफ अली खान और शाहरुख के बच्चे तो अपनी एक्टिंग दिखा चुके है. वहीं, अब फैंस को अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी निसा देवगन का फिल्मी दुनिया में इंतजार है. लेकिन इससे पहले ही अजय देवगन का बेटा युग जल्द डेब्यू करने जा रहा है. जिसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. वहीं, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में युग पिता अजय के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और जय हिंद का नारा भी लगाया.

Advertisment

इस फिल्म से कर रहे डेब्यू

अजय देवगन के बेटे युग बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ (Karate Kid: Legends) से डेब्यू करने जा रहे हैं. युग शाहरुख खान के बेटों आर्यन और अबराम की तरह वॉइस एक्टर के तौर पर डेब्यू करने वाले हैं. जी हां, ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के हिंदी वर्जन में  युग वे अपनी आवाज दी है. जहां, अजय देवग  जैकी चैन की आवाज बने हैं, तो वहीं युग ने ली फोंग के किरदार को आवाज दी है. युग का ये फिल्मी दुनिया में पहला एक्सपीरियंस होगा. वहीं अजय देवहन ने भी पहली बार किसी  इंटरनेशनल फिल्म के लिए अपनी आवाज दी है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.

जय हिंद का लगाया नारा

‘कराटे किड लीजेंड’ के हिंदी ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर बात की. एक्टर ने कहा- 'कोई युद्ध नहीं चाहता है लेकिन इसके अलावा कोई ऑप्शन भी नहीं बचा था. मैं अपने भारतीय सैन्य बलों को सलाम करना चाहता हूं. साथ ही पीएम मोदी और सरकार को भी सलाम करता हूं क्योंकि उन्होंने वो किया जो करना चाहिए था.' वहीं, एक्टर के बयान के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने  जय हिंद का नारा लगाया. अजय के बेटे युग ने भी जोर से ‘जय हिंद’ कहा. वहीं, अब लोग युग की पहली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Madhuri Dixit के लिए 'जी का जंजाल' बना ये डबल मीनिंग गाना, एक्ट्रेस पर लगा था घर तोड़ने का आरोप

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News Entertainment News in Hindi Ajay Devgn Kajol Karate Kid Legends yug devgn debut Yug Devgn
Advertisment