बेहद आलिशान है अजय देवगन का 'शिवशक्ति' बंगला, काजोल इस तरह से संजोकर रखती है अपना घर

Ajay Devgn House 'Shiv Shakti' Inside Photos: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में हम आपको एक्टर के लैविश घर की इनसाइड फोटोज दिखाएंगे.

Ajay Devgn House 'Shiv Shakti' Inside Photos: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में हम आपको एक्टर के लैविश घर की इनसाइड फोटोज दिखाएंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ajay house7

Ajay Devgn House 'Shiv Shakti' Inside Photos: अजय देवगन बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. एक्टर ने अपने करियर में कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया है. वहीं, एक्टर का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसमें उन्होंने कई फिल्में बनाई हैं. अजय काफी लैविश लाइफ जीते हैं, एक्टर अपनी पत्नी काजोल और बच्चों के साथ मुंबई में एक आलिशान बंगले में रहते हैं. जिसका नाम उन्होंने  शिवशक्ति रखा है. 2 अप्रैल को एक्टर अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में हम आपको एक्टर के लैविश घर की इनसाइड फोटोज दिखाते हैं.

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल का घर मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है. जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपये है. उन्होंने अपने घर का नाम 'शिवशक्ति' रखा है.

ajay house

अजय देवगन के घर का एंट्रेंस काफी शानदार है, जिसकी दीवारों को पत्थर से डिजाइन किया गया है. वहीं, उनके घर की अंदर की दीवारों पर भी डिजाइन किया गया है. 

ajay house3

एक्टर के घर के अंदर  स्पायरल सीढ़ियां है, जिसमें वुडन स्टेयरकेस है. इसके  बैकड्रॉप में ओविल शेप के बल्ब लगे हैं जो बेहद ही खूबसूरत है. काजोल अक्सर यहां बैठे फोटो शेयर करती रहती है.

ajay house5

एक्टर के घर में ज्यादातर काम वूडन का किया गया है. इसके अलावा उनके घर में ग्लास का काम भी किया गया है. हॉल भी बेहद खूबसूरत है.

ajay house1

अजय अपने परिवार के साथ घर में बैठकर अक्सर मैच देखते हैं. उनके घर में छोटा होम थिएटर भी है.

ajay house4

अजय के घर में बहुत बड़ा गार्डन भी है. एक्टर अपने परिवार के साथ मिलकर अक्सर यहां पार्टी करते रहते हैं.

ajay house6

बता दें, काजोल अक्सर अपने घर के  खूबसूरत कॉर्नर्स में अपनी तस्वीरें क्लिक कराती रहती हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अजय के घर में वो सबकुछ है, जो एक आलीशन घर में होना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- इन बॉलीवुड फिल्मों के सेट हैं सबसे महंगे, मेकर्स ने खर्च किए थे करोड़ों रुपये

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ajay Devgn Kajol latest entertainment news latest news in Hindi Ajay Devgn birthday Kajol House ajay devgn birthday special मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment