Ajay Devgn के 14 साल के बेटे Yug Devgn ने पापा को दिखाए तेवर, वायरल हुआ वीडियो

Ajay Devgn Son Yug Devgn Video Viral: युग देवगन ने 14 साल की उम्र में ही शोबेस में कदम रख दिया है. लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले ही युग अपने पिता के साथ एक प्रेस मीट में पहुंचे. जहां अजय ने उन्हें लेकर कुछ बातें बताई हैं.

Ajay Devgn Son Yug Devgn Video Viral: युग देवगन ने 14 साल की उम्र में ही शोबेस में कदम रख दिया है. लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले ही युग अपने पिता के साथ एक प्रेस मीट में पहुंचे. जहां अजय ने उन्हें लेकर कुछ बातें बताई हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update

Ajay Devgn Son Yug Devgn Video Viral: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का छोटा बेटा युग देवगन अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. क्योंकि युग देवगन ने 14 साल की उम्र में ही शोबेस में कदम रख दिया है. जी हां उन्होंने अपने पिता अजय देवगन के साथ एक हॉलीवुड फिल्म कराटे किट के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी है. 

अजय देवगन का बेटा अभी से दिखता तेवर

Advertisment

वहीं फिल्म के रिलीज से पहले ही युग अपने पिता के साथ एक प्रेस मीट में पहुंचे. इस दौरान अजय देवगन ने बताया कि उनका बेटा अभी से ही उन्हें टैटफ्रम दिखा रहा है. हालांकि, आपको बता दें कि ये सारी बातें अजय देवगन ने मजाकिया अंदाज में कही. तो चलिए हम आपको इस यूट्यूब वीडियो में इस इवेंट के कई सारे वायरल वीडियोस दिखाते हैं और जानते हैं कि युग ने और अजय देवगन ने क्या-क्या बातें शेयर की हैं.

ये भी पढ़ें: इस एक्टर ने आवारा कुत्तों के साथ गंदी हरकत करने की दी थी सलाह, लोगों ने किया जमकर ट्रोल, अब दी सफाई

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ajay Devgn latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ajay Devgn family Ajay Devgn son actor ajay devgn ajay devgn son yug
Advertisment