/newsnation/media/media_files/2025/08/22/ajay-devgan-will-make-splash-with-horror-comedy-film-with-director-jp-tuminadu-special-report-reveal-2025-08-22-11-55-01.jpg)
Ajay Devgn Upcoming Film: बॉलीवुड के स्टार अजय देवगन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. जी हां, उन्होंने कई सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया है और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाती रही हैं. इन दिनों अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, और अब एक और नई खबर सामने आई है जिसके अनुसार वो पॉपुलर कन्नड़ डायरेक्टर जेपी तुमिनाड की हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे.
हॉरर-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे अजय देवगन
एक रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन कन्नड़ डायरेक्टर जेपी तुमिनाड के साथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिसे केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. फिल्म की कहानी अजय को बहुत पसंद आई है, और उन्होंने डायरेक्टर से पूरी स्क्रिप्ट के साथ वापस आने के लिए कहा है. दोनों की अगली मुलाकात एक महीने बाद होगी, जिसमें फिल्म के और डिटेल्स पर चर्चा की जाएगी. अजय देवगन ने पहले कभी पूरी तरह से हॉरर-कॉमेडी जॉनर में फिल्म नहीं की है, इसलिए ये फिल्म उनके लिए खास होने वाली है.
2026 में शुरू होगी शूटिंग
जानकारी के अनुसार, केवीएन प्रोडक्शंस इस फिल्म की शूटिंग 2026 के पहले हाफ में शुरू करने की योजना बना रहे हैं. इस प्रोडक्शन हाउस ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए दो प्रमुख प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. इनमें एक फिल्म 'हैवान' है, जिसमें अक्षय कुमार और सैफ अली खान नजर आएंगे, और दूसरी फिल्म अजय देवगन के साथ बिना टाइटल वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म है.
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में
अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की थी. इसके अलावा, वो 'दृश्यम 3' और 'रेंजर' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे, जो दर्शकों के बीच बड़ी उम्मीदें जगाए हुए हैं. अब अजय देवगन के फैंस उनकी अगली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और ये नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म उनके लिए एक नया और रोमांचक अनुभव साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: एक्स वाइफ सीमा सजदेह संग वेकेशन पर जाते हैं सोहेल खान, 24 साल की शादी टूटने की बताई वजह