अजय देवगन ने भरी महफ़िल में की थी ऐसी हरकत, ग़ुस्से से लाल हो गई थीं काजोल, इस वजह से अब तक टिका है दोनों का रिश्ता

Ajay Devgn: सुपरस्टार अजय देवगन ने पत्नी काजोल के सामने एक शो में ऐसी हरकत कर दी थी, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को शर्मिंदा होना पड़ा था. आइए बताते हैं पूरा माजरा.

Ajay Devgn: सुपरस्टार अजय देवगन ने पत्नी काजोल के सामने एक शो में ऐसी हरकत कर दी थी, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को शर्मिंदा होना पड़ा था. आइए बताते हैं पूरा माजरा.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
ajay devgn

Ajay Devgn-Kajol

Ajay Devgn: अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल का नाम  (Kajol) बॉलीवुड के पावर कपल की लिस्ट में शुमार हैं. दोनों ने बॉलीवुड में कई फिल्में एक साथ की हैं. दर्शकों ने पर्दे पर काजोल - अजय की जोड़ी को जीतना प्यार दिया है, उससे कही ज्यादा प्यार उन्हें रियल लाइफ में दिया हैं. दर्शकों को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आती है. इन दोनों के बीच की बॉन्डिंग और प्यार हर किसी को खूब भाता है. शादी के इतने साल बाद भी इन दोनों का बेशुमार प्यार दिखता है. 

Advertisment

अजय और काजोल की लव स्टोरी 

अजय और काजोल के बीच प्यार की शुरुआत फिल्म 'हलचल' की शूटिंग के दौरान शुरु हुई थी. इस दौरान काजोल बॉलीवुड की सबसे सफल ऐक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं. वहीं अजय अभी ऐसा कुछ मुकाम हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे. वहीं ‘हलचल’ फिल्म के बाद साल 1998 में अजय और काजोल की फिल्म 'प्यार तो होना ही थी' रिलीज हुई. इस फिल्म को तो दर्शकों ने प्यार दिया ही, साथ ही साथ इस फिल्म से ही अजय और काजोल का प्यार भी परवान चढ़ गया और फिर इन दोनों ने 1999 में पूरे परिवार की सहमति से शादी कर ली. 

हैरान कर देगा ये क़िस्सा 

वहीं अब इस कपल की शादी के 26 साल पूरे हो चुके हैं , लेकिन आज भी दोनों की शादी से जुड़े कई मजेदार कहानियां सामने आती रहती है. इसी बीच हम आपको काजोल और अजय देवगन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताएंगे. जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

पति की इस हरकत से शर्मिंदा हो गई थीं काजोल

दरअसल, अजय देवगन और काजोल एक बार करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचे थे. शो के दौरान करण जौहर ने अजय देवगन के साथ रैपिड फायर राउंड खेला. इस दौरान करण जौहर ने अजय देवगन से सवाल किया कि उनकी शादी की डेट क्या है. हैरानी की बात ये है कि अजय देवगन इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए. काफी सोचने के बाद भी अजय को अपनी मैरिज एनिवर्सी याद ही नहीं आई और वो गलत तारीख बता देते हैं. अजय देवगन के इस जवाब पर उनकी पत्नी काजोल का रिएक्शन देखने लायक था. ये देखकर काजोल की आंखें गुस्से से लाल-पीली हो गईं थी. बता दें कि अजय देवगन और काजोल ने 24 फरवरी 1999 को शादी की थी. 

इस वजह से टिका है दोनों का रिश्ता 

हालांकि काजोल इस बात पर अजय से ज्यादा देर तक नाराज नहीं रह पाई. वो बखूबी इस बात को जानती है कि,काम में बिज़ी होने के कारण अजय चीजें भूल जाते हैं. इस कपल के शादीशुदा रिश्ते की खूबसूरती यही है कि वह आज भी बिल्कुल वैसे ही हैं, जैसे की शादी के शुरुआती सालों में थे. दोनों के रिश्ते में आज भी रूठना-मनाना कायम है. इसके साथ ही दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझते भी है. यही कारण है कि, शादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी ये कपल आज भी एक- दूजे से बेशुमार प्यार करते हैं.

ये भी पढ़ें- पहली पत्नी से पूछकर की थी दोबारा शादी, अब दूसरी वाइफ से भी टूटा रिश्ता, 58 साल की उम्र में अकेला हो गया ये एक्टर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ajay Devgn Kajol latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment