Ajay Devgn Remark on Ravi kishan: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्टार कास्ट जल्द ही कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आने वाली है. इस खास एपिसोड में अजय देवगन के साथ एक्टर रवि किशन, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और विंदू दारा सिंह शामिल होंगे. वहीं हाल ही में शो का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें हंसी का भरपूर तड़का देखने को मिला.
अजय देवगन ने रवि किशन को लेकर कही ये बात
इस टीजर में कपिल शर्मा रवि किशन की आदतों पर मजाक करते हुए कहते हैं, 'मैंने सुना है कि रवि भाई सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छूते हैं.' इस पर ऑडियंस और मृणाल ठाकुर ने 'ऑव' कहकर मजेदार रिएक्शन दिया. वहीं रवि किशन कुछ कह पाते उससे पहले अजय देवगन ने चुटकी लेते हुए कहा, 'जितना पापी आदमी होता है, उतना ही वो अपनी पत्नी के पैर छूता है.'
अजय देवगन ने आगे नेताओं पर मजाक करते हुए कहा, 'नेता के हाथ में माइक नहीं देना चाहिए... तूने इसके मुंह में माइक दे दिया.' इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू पर भी मजाक उड़ाते हुए कहा, 'सिद्धू पाजी ने एक रुमाल क्रिकेट में डाली है, एक पॉलिटिक्स में, और यहां तो पूरी चादर है.'
कपिल शर्मा पर भी जमकर हुए मजाक
वहीं अजय देवगन ने कपिल शर्मा के वजन कम करने पर भी मजेदार टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'लोग वजन कम करते हैं, तूने इतना कर लिया है कि तेरी नाक पर भी वजन कम हो गया है.' इस पर कपिल ने जवाब दिया, 'अजय सर आज फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं.' इसके साथ ही एक अन्य टीजर में अजय देवगन लगातार कपिल की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं.
‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट
वहीं बात करें ‘सन ऑफ सरदार 2’ तो, ये अजय देवगन की 2012 में आई सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जिसमें पहले सोनाक्षी सिन्हा ने लीड रोल निभाया था. वहीं सीक्वल में अजय देवगन फिर से जसविंदर ‘जस्सी’ सिंह रंधावा की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा और रोशनी वालिया भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: राजेश खन्ना इस वजह से अमिताभ बच्चन से रहते थे नाराज, काका ने सरेआम बिग बी को कह डाली थी ये बात