पत्नी के पैर छूकर सोते हैं रवि किशन, तो अजय देवगन ने उड़ाया मजाक, भोजपुरी एक्टर को कह डाला 'पापी आदमी'

Ajay Devgn Remark On Ravi kishan: हाल ही में अजय देवगन ने रवि किशन पर एक ऐसा कमेंट में कर दिया है, तेजी से चर्चा में आ गया है. उन्होंने रवि को पापी आदमी कहा है.

Ajay Devgn Remark On Ravi kishan: हाल ही में अजय देवगन ने रवि किशन पर एक ऐसा कमेंट में कर दिया है, तेजी से चर्चा में आ गया है. उन्होंने रवि को पापी आदमी कहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ajay Devgan made fun of Ravi Kishan for sleeping by touching his wife feet he called him sinner man

Ajay Devgn Remark On Ravi kishan

Ajay Devgn Remark on Ravi kishan: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्टार कास्ट जल्द ही कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आने वाली है. इस खास एपिसोड में अजय देवगन के साथ एक्टर रवि किशन, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और विंदू दारा सिंह शामिल होंगे. वहीं हाल ही में शो का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें हंसी का भरपूर तड़का देखने को मिला.

अजय देवगन ने रवि किशन को लेकर कही ये बात

Advertisment

इस टीजर में कपिल शर्मा रवि किशन की आदतों पर मजाक करते हुए कहते हैं, 'मैंने सुना है कि रवि भाई सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छूते हैं.' इस पर ऑडियंस और मृणाल ठाकुर ने 'ऑव' कहकर मजेदार रिएक्शन दिया. वहीं रवि किशन कुछ कह पाते उससे पहले अजय देवगन ने चुटकी लेते हुए कहा, 'जितना पापी आदमी होता है, उतना ही वो अपनी पत्नी के पैर छूता है.'

अजय देवगन ने आगे नेताओं पर मजाक करते हुए कहा, 'नेता के हाथ में माइक नहीं देना चाहिए... तूने इसके मुंह में माइक दे दिया.' इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू पर भी मजाक उड़ाते हुए कहा, 'सिद्धू पाजी ने एक रुमाल क्रिकेट में डाली है, एक पॉलिटिक्स में, और यहां तो पूरी चादर है.'

कपिल शर्मा पर भी जमकर हुए मजाक

वहीं अजय देवगन ने कपिल शर्मा के वजन कम करने पर भी मजेदार टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'लोग वजन कम करते हैं, तूने इतना कर लिया है कि तेरी नाक पर भी वजन कम हो गया है.' इस पर कपिल ने जवाब दिया, 'अजय सर आज फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं.' इसके साथ ही एक अन्य टीजर में अजय देवगन लगातार कपिल की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं.

‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट

वहीं बात करें ‘सन ऑफ सरदार 2’ तो, ये अजय देवगन की 2012 में आई सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जिसमें पहले सोनाक्षी सिन्हा ने लीड रोल निभाया था. वहीं सीक्वल में अजय देवगन फिर से जसविंदर ‘जस्सी’ सिंह रंधावा की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा और रोशनी वालिया भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: राजेश खन्ना इस वजह से अमिताभ बच्चन से रहते थे नाराज, काका ने सरेआम बिग बी को कह डाली थी ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi ajay Devgn comment on Ravi Kishan Son of Sardaar 2 Ajay Devgn Remark On Ravi kishan
Advertisment