काजोल के मना करने पर भी, अजय देवगन बीच में ही छोड़कर आ गए थे अपना हनीमून, ये थी वजह

Kajol-Ajay Devgn Honeymoon: अजय देवगन और काजोल कई सालों से साथ में हैं. अजय और काजोल की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही है. ऐसे में कपल एक बार फिर सुर्खियों में है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ajay Devgan left his honeymoon midway with Kajol know the reason

Image Source Social Media

Kajol-Ajay Devgn Honeymoon: बॉलीवुड के पावर कपल्स की लिस्ट में अजय देवगन और काजोल का नाम भी शामिल हैं. दोनों ने 1999 में शादी की थी. वहीं अजय और काजोल ने सीक्रेट शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था. बता दें, दोनों की शादी में सिर्फ फैमिली और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. वहीं दोनों अक्सर अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते रहते हैं. इसी बीच कपल से जुड़ा एक किस्सा खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आइए आपको भी उसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

अजय देवगन ने बीच में छोड़ा था हनीमून

आपको बता दें कि काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने अजय से शादी से पहले एक शर्त रखी थी कि वो दुनिया घूमना चाहती हैं और दो महीने का हनीमून मानना चाहती हैं. काजोल ने कहा था, 'मैंने अजय से कहा था कि तुम मुझसे सच में शादी करना चाहते हो, तो तुम्हें मुझे वो हनीमून देना पड़ेगा. तो अजय ने कहा था ओके बेबी'. एक्ट्रेस ने बताया कि 'अजय ने हनीमून छोटा कर दिया था. 40 दिन के बाद अजय को घर की याद आने लगी थी तो वो काजोल के साथ वापस आ गए थे'

'हनीमून के एंड में अजय थक गया था'

काजोल ने बताया कि अजय ने बीमार होने का बहाना किया और काजोल से कहा कि उन्हें बुखार है. इसके बाद एक्ट्रेस ने उनसे कहा था कि वो दवा ले लें और डॉक्टर को दिखा लें, लेकिन उन्होंने कहा कि वो घर जाना चाहते हैं. एक्ट्रेस ने बताया, 'हनीमून के एंड में अजय थक गया था. उसे घर की याद आने लगी थी. 40 दिन के बाद वो ऐसा था कि मैं थक गया हूं. मुझे बुखार है. तो मैंने कहा कि ठीक है हम वापस जा सकते हैं.' 

.ये भी पढ़ें: मुस्लिम एक्टर को डेट करने पर लोगों ने किए नफरत से भरे कमेंट्स, इस एक्ट्रेस ने किया रिवील

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Kajol Ajay Devgn Honeymoon ajay kajol Ajay Devgn Kajol Interesting love story Ajay Devgn and Kajol Kajol Ajay Devgan-Kajol Ajay Devgan Family Ajay Devgan and Kajol Ajay Devgan
      
Advertisment