मुस्लिम एक्टर को डेट करने पर लोगों ने किए नफरत से भरे कमेंट्स, इस एक्ट्रेस ने किया रिवील

Jasmin Bhasin Dating Muslim Actor: जैस्मिन भसीन ने हाल ही में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें नफरत भरे कमेंट्स आते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
jasmin bhasin  dating Muslim actor aly goni actress revealed  People hateful comments ......

Image Source Social Media

Jasmin Bhasin Dating Muslim Actor: टीवी की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अक्सर चर्चा में रहती हैं. वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी लोगों के बीच काफी फेमस हैं. हालांकि अब वो टीवी से ब्रेक लेकर ओटीटी और फिल्मों में स्विच कर रही हैं. जी हां, हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि बिग बॉस करने के बाद से वो किस स्ट्रगल से गुजर रही हैं. वहीं उन्होंने अली गोनी के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की. 

Advertisment

स्ट्रगल फेज में हैं जैस्मिन भसीन

जैस्मिन ने कहा, 'बिग बॉस के बाद से सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जो इनकम हो रही है मैं उसी पर सर्वाइव कर रही हूं. क्योंकि मैं स्ट्रगल वाले ट्रांसफॉर्मेशन वाले फेज में हूं. मैं टीवी से ओटीटी और फिल्मों में स्विच करना चाहती चा रही हूं. तो मुझे टीवी से ब्रेक लेना पड़ेगा, ताकि लोग मेरे स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स से निकल पाएं, और मैं जो भी ओटीटी और फिल्मों में काम करूं उस छवि में स्वीकार कर सकें.

नफरत भरे आते हैं कमेंट्स 

वहीं जैस्मिन भसीन मुस्लिम एक्टर अली गोनी को डेट कर रही हैं. जिसको लेकर उन्होंने बताया कि उन्हें इस वजह से नफरत भरे कमेंट्स आते हैं. जैस्मिन ने कहा, 'कभी कभी वो कमैंट्स पढ़कर हंसी आती है कि दुनिया का एक हिस्सा है, जिन्हें ये बहुत गलत लगता है, जो बहुत गंदा और उल्टा सीधा लिखे हैं. तो दुनिया के हिस्सा है जो हमें बहुत प्यार करता है और समझता है.' 

एक्ट्रेस ने कहा, 'एक मैं हूं, मैं क्या सोचती हूं, मुझे लगता है कि पार्टनर चुनने का क्राइटेरिया होना चाहिए कि आप क्या चाहते हो.  रिस्पेक्ट, प्यार और सपोर्ट सिस्टम. फिर मैं वो क्राइटेरिया देखती हूं, सोसायटी ने बनाए हैं. वो भी मेरे लिए जरुरी है. मेरी भी फैमिली है, पर अगर मैं उन क्राइटेरिया की वजह से अपने ड्रीम पार्टनर को छोड़ देती हूं, तो क्या मैं स्मार्ट हूं या बेवकूफ हूं. दुनिया कुछ भी लिखे, पर जीना मैंने है. तो मैं डिसाइड करूंगी.'

ये भी पढ़ें: सलमान खान और ऐश्वर्या राय की इस वजह से नहीं हो पाई थी शादी? अरबाज खान ने खुद किया था रिवील

jasmin bhasin Ali Goni and Jasmin Bhasin Jasmin Bhasin and Ali Goni Viral Video jasmin bhasin and aly goni Jasmin Bhasin Big-Boss aly goni and jasmin bhasin marriage Jasmin Bhasin Income Jasmin Bhasin Love Story jasmin bhasin news Jasmin bhasin personal life aly goni Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment