अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, बताया 'रेड 2' में क्यों बदली अपनी पत्नी?

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. हालांकि ट्रेलर के बाद कुछ लोगों के मन में ये सवाल आने लगा कि इस बार फिल्म में अजय की पत्नी को क्यों बदल दिया गया, जिसका जवाब अब खुद एक्टर ने दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projesc dsct (82)

अजय ने बताया क्यों बदली पत्नी

Ajay Devgn on replacing ileana d cruz: अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच अवेटेड फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. अजय देवगन एक बार फिर से अमय पटनायक के दमदार किरदार में लौट रहे हैं. वहीं इस बार उनका सामना रितेश देशमुख से होने वाला है, जो विलेन की भूमिका में होंगे. रेड 2 का ट्रेलर देखकर साफ हो गया है कि अजय देवगन इस बार रितेश देशमुख की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं. लेकिन 'रेड 2' का ट्रेलर देखने के बाद कुछ लोगों के मन ये सवाल आने लगा कि इस बार इलियाना डी क्रूज की जगह वाणी कपूर को क्यों कास्ट किया गया है.

Advertisment

अजय ने बताया क्यों बदली पत्नी

अब फैंस के इस सवाल का जवाब खुद अभिनेता ने दे दिया है. बीते दिन  'रेड 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब एक पत्रकार ने वाणी से इलियाना की जगह लेने को लेकर सवाल किया, तो अजय देवगन ने इस सवाल का जवाब बेहद ही सहज अंदाज में दिया. अजय ने कहा, कि 'हां, ये सही है कि किरदार की कास्टिंग बदली गई है, लेकिन किरदार खुद भी बदल सकता है. हॉलीवुड की फिल्मों में भी ऐसा होता है. जैसे सीन कॉनरी अब जेम्स बॉन्ड नहीं हैं. असल में, ये किरदार और उसकी कहानी है जिसे दर्शक फॉलो करते हैं.' अब अजय के इस बयान ने फैंस के मन में उठ रहे सवाल को शांत कर दिया है. उनके बयान से साफ है कि अजय देवगन फिल्म की कहानी और किरदार की यात्रा को ज्यादा महत्व देते हैं, बजाय कलाकार के जो उस भूमिका को निभा रहा है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बात फिल्म की रिलीज की करें तो ये फिल्म 1 मई 2025 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का पहला पार्ट 7 साल पहले रिलीज हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल की थी. ऐसे में 'रेड 2' के ट्रेलर को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. फिलहाल फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने एक-दो नहीं बल्कि ढेर सारे बच्चों का सपना किया पूरा, एक्टर की दरियादिली की हो रही तारीफ

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Raid 2 Ajay Devgan film Raid 2 Fans caught big mistake in Raid 2 trailer film Raid 2 Raid 2 release date the raid 2 trailer
      
Advertisment