शादी के 4 साल बाद ऐश्वर्या और नील का हो रहा तलाक? कपल ने कोर्ट में डाली अर्जी

Aishwarya Sharma-Neil Bhatt Divorce Rumours: ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के तलाक की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में है. अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Aishwarya Sharma-Neil Bhatt Divorce Rumours: ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के तलाक की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में है. अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Aishwarya-Neil

Aishwarya-Neil Photograph: (Aishwarya Sharma (Instagram))

Aishwarya Sharma-Neil Bhatt Divorce Rumours: टीवी की पॉपुलर जोड़ी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट पिछले काफी समय से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दावा तो ये तक किया जा रहा है कि ये कपल एक साथ नहीं रह रहे हैं. इस बीच अब इसे लेकर एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. खबर ये है कि इस कपल ने अब कोर्ट में तलाक दायर कर दिया है और जल्द ही इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. हालांकि दोनों की ओर से अभी तक इसे लेकर कुछ ऑफिशियल नहीं किया गया है. 

Advertisment

कोर्ट में दायर की अर्जी

न्यूज 18 के मुताबिक, नील और ऐश्वर्या लंबे समय से अलग रह रहे थे. वहीं, अब उन्होंने कानूनी तौर पर तलाक लेने का फैसला कर लिया है. जल्द ही इस पर सुनवाई शुरू हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,  इन दोनों के बीच चीजें इतनी बिगड़ चुकी थीं कि ये साथ नहीं रह पा रहे थे. ऐसे में ये कपल एक दूसरे से अलग हने लगे, वहीं अब भविष्य के बारे में सोचते हुए इस कपल ने तलाक का फैसला लिया है और  कानूनी तौर पर भी अलग होना चाहते हैं. हालांकि दोनों के बीच किस बात को लेकर परेशानी शुरू हुई, इसे लेकर अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है.

कहां से शुरू हुई थी लव स्टोरी?

बता दें, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की पहली मुलाकात गुम है किसी के प्यार में के सेट पर हुई थी. साथ में काम करते-करते ये पहले दोस्त बने और फिर एख दूसरे को डेट करने लगे. दोनों ने साल 2021 में शादी कर ली. इसके बाद इन दोनों की जोड़ी टॉक ऑफ द टाउन बन गई और दोनों को साथ में बिग बॉस 17 में देखा गया था. जिस तरह से दोनों टीवी पर दिखते थे, ऐसे में किसी ने कभी ऐसा नहीं सोचा होगा कि ये अलग हो जाएंगे. वहीं, लंबे समय से ये कपल  साथ में स्पॉट नहीं हुए हैं और एक दूसरे के सोशल मीडिया पर भी ये साथ नहीं दिखाई देते हैं. वहीं, कुछ समय पहले  ऐश्वर्या ने इन अफवाहों पर कहा था कि 'ये उनकी जिंदगी हैं, किसी का कंटेंट नहीं है.' 

ये भी पढ़ें- अजमेर दरगाह से आई मोमबत्ती जलाई, फिर रात के 2 बजे एआर रहमान ने रिकॉर्ड किया था ‘वंदे मातरम’ गीत

Neil Bhatt aishwarya sharma news Aishwarya Sharma
Advertisment