ससुर अमिताभ बच्चन की जगह ले सकती हैं ऐश्वर्या राय, क्या KBC शो को करेंगी होस्ट?

Kaun Banega Crorepati Next Host: अमिताभ बच्चन टीवी रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को लंबे समय से होस्ट करते आ रहे हैं. अब खबर है कि उनकी जगह इस शो को कोई और होस्ट करेगा.

author-image
Uma Sharma
New Update
kaun banega crorepati...........

image source social media

Amitabh Bachchan Aishwarya Rai: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन लंबे वक्त से टीवी रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करते आ रहे हैं. इस शो में उन्हें फैंस बेहद पसंद भी करते हैं. जहां बिग बी साल 2000 से  ही इस शो की गद्दी विराजमान हैं, वहीं मीडिया खबरों की मानें तो अब अमिताभ बच्चन इस जिम्मेदारी से आजाद होना चाहते हैं. अगर ऐसा हो रहा है तो इस शो को कौन होस्ट करेगा? आइए जानते हैं मीडिया क्या हो रही हैं चर्चाएं. 

Advertisment

वर्कलोड कम करने का सोच रहे हैं बिग बी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन अपना वर्कलोड कम करने के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति' से अलग होने के बारे में सोच रहे हैं. अगर आपको याद हो तो, बिग बी ने 'केबीसी 15' के दौरान ही ये बता दिया था कि वो आखिरी बार इस शो को होस्ट कर रहे हैं. लेकिन इसके बाद सही होस्ट न मिलने की वजह से अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन भी होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.

कौन करेगा KBC होस्ट? 

अब ऐसी खबर है कि अमिताभ बच्चन बतौर होस्ट 'कौन बनेगा करोड़पति' के स्टेज पर शायद लास्ट बार होस्टिंग कर रहे हैं. इसके अलावा, इस शो के लिए नए होस्ट कि तलाश भी शुरू हो चुकी है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) और एक ऐड एजेंसी की हालिया स्टडी में 768 लोगों का एक सर्वे किया गया, जिसमें 408 पुरुष और 360 महिलाएं शामिल रहीं. इसमें  KBC के अगले होस्ट के लिए शाहरुख खान सबसे बेस्ट माने गए. बता दें कि किंग खान 2007 में 'केबीसी सीजन 3' को होस्ट कर चुके हैं

ऐश्वर्या राय भी हैं लोगों की पसंद

वहीं इसी सर्वे में शाहरुख खान के बाद अगला नाम अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय का है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का नाम है. हालांकि अमिताभ बच्चन के बाद इस शो को कौन होस्ट करेगा, इसे लेकर कोई ऑफिशियल नाम सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: क्या अमिताभ बच्चन ने फिर अयोध्या में खरीदी जमीन? इस खास के नाम बनाना चाहते हैं मेमोरियल

Kaun Banega Crorepati Bollywood News in Hindi Aishwarya Rai Kaun Banega Crorepati 16 Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan aishwarya rai and amitabh bachchan मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Aishwarya and Amitabh Bachchan हिंदी में मनोरंजन की खबरें shahrukh khan
      
Advertisment