/newsnation/media/media_files/2025/02/06/vAOIYp8SRkHNWE7v7W3T.jpg)
ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन
Aishwarya Rai- Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन ने 5 फरवरी को अपना 49वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर ऐश्वर्या रया ने एक स्पेशल नोट के साथ अपने पति अभिषेक बच्चन पर प्यार लुटाया है. इसी के साथ उन्होंने तलाक की अफवाहों पर एक बार फिर विराम लगा दिया है. ऐश्वर्या राय की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दोनों के तलाक की अफवाहों के बीच कई बार अमिताभ बच्चन भी क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए अफवाहों पर तंज कर चुके हैं. 5 फरवरी को अभिषेक बच्चन ने अपना 49वां जन्मदिन मनाया था. जिसपर सभी ने उन्हें विश किया. इसी मौके पर ऐश्वर्या राय ने भी अभिषेक बच्चन पर प्यार जताया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
ऐश्वर्या राय ने अपने पति अभिषेक बच्चन के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी एक पुरानी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें एक्टर एक छोटी गाड़ी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ ही उन्होंने एक स्पेशल नोट भी शेयर किया है.
पोस्ट के साथ लिखा कैप्शन
ऐश्वर्या राय ने लिखा- 'आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य, प्यार और प्रकाश मिले. भगवान आपका भला करें.' इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. जहां कुछ अभिषेक बच्चन की बचपन की फोटो की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ऐश्वर्या राय की भी तारीफ कर रहे है.
यूजर्स ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- अब कहां गई तलाक की अफवाहें. दूसरे यूजर ने लिखा- बड़े वाला अभिषेक बच्चन पसंद नहीं है. इसलिए बचपन की फोटो अपलोड की है. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- सो क्यूट.
अभिषेक बच्चन ने नहीं किया था विश
बता दें कि ऐश्वर्या राय के जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन ने कोई पोस्ट नहीं किया था. जिसके बाद से दोनों के तलाक की खबरें और ज्यादा तेजी से फैलने लगीं. हालांकि कपल ने कई इवेंट में साथ आकर इन अफवाहों को विराम लगा दिया था.
ये भी पढ़ें- KBC के सेट पर बहू ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर अमिताभ बच्चन ने कही ये बात, सुनकर लोगों ने किया यूं रिएक्ट