KBC के सेट पर बहू ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर अमिताभ बच्चन ने कही ये बात, सुनकर लोगों ने किया यूं रिएक्ट

Kaun Banega Crorepati 16: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के सेट पर उन्होंने अपनी बहू ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर बात कही है. जिसे सुनकर लोगों ने रिएक्ट किया है.

Kaun Banega Crorepati 16: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के सेट पर उन्होंने अपनी बहू ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर बात कही है. जिसे सुनकर लोगों ने रिएक्ट किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ऐश्वर्या राय-अमिताभ बच्चन

ऐश्वर्या राय-अमिताभ बच्चन

Kaun Banega Crorepati 16: बॉलीवुड की डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती पर हर कोई फिदा है. 1994 में उन्होंने मिस वर्ल्ड का ताज भी अपने नाम किया था. उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरती महिलाओं में से एक माना जाता है.  ऐश्वर्या राय ने 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी की थी और 2011 में उन्होंने आराध्या को जन्म दिया था, लेकिन आज भी लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते है और उनके दीवाने है. हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में एक छोटी बच्ची ने अमिताभ बच्चन से ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के ब्यूटी टिप्स मांगे है. 

अमिताभ बच्चन से किया ये सवाल 

Advertisment

शो में अब तक की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट प्रणूषा ठमके पहुंची है. जहां पर उन्होंने कहा- 'सर ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत खूबसूरत हैं.' इस पर अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा- 'हां, हम जानते हैं.' जिसके बाद प्रणूषा ने कहा- 'उनकी खूबसूरती की तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. आप तो उनके साथ रहते हैं कुछ खूबसूरती के टिप्स बताइए.'

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर कही ये बात

इस बात पर अमिताभ बच्चन ने बड़े ही प्यार से जवाब देते हुए कहा- 'देखिए, मैं आपको एक बात बताता हूं. चेहरे की खूबसूरती कुछ सालों में कम हो जाएगी, लेकिन दिल की खूबसूरती सबसे अहम होती है'. उनकी ये बात सुनकर सभी लोग तालियां बजाने लगे. अमिताभ का ये जवाब फैंस को काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. साथ ही फैंस भी उनकी इस बात की जमकर तारीफ कर रहे हैं. प्रणूषा ठमके 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में 'जूनियर्स वीक' के दौरान आई थीं.  

शो को पूरे हुए 25 साल

बता दें कि इस शो को 25 साल पूरे हो गए है. शो की सिल्वर जुबली यानी की 25 साल पूरे होने जश्न मनाया जा रहा है. अमिताभ बच्चन का ये शो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इसी के साथ फैंस ये भी चाहते हैं कि ये शो अमिताभ बच्चन ही होस्ट करें. प्रणुषा की बात करें तो उन्होंने काफी शानदार गेम  खेला था. 13वें सवाल पर क्विट करने से पहले उन्होंने 12,50,000 अंक जीते. 

पूछा गया ये सवाल

प्रणुषा से पूछा गया था-

थॉमस एडिसन ने अपने फोनोग्राफ, जो ध्वनि रिकॉर्ड और प्लेबैक करने वाली शुरुआती डिवाइस थी, को टेस्ट करने के लिए कौन सा शब्द बोला था? 

ऑप्शन - (A). जॉनी जॉनी यस पापा
(B). मैरी हैड ए लिटिल लैम्ब
(C). हैप्पी बर्थडे टू यू
(D). ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार. 

क्विट करने के बाद प्रनुशा ने जवाब में D चुना, लेकिन सही उत्तर B था 'मैरी हैड ए लिटिल लैम्ब'. 

Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan Aishwarya Rai bachchan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Amitabh Bachchan KBC Kaun Banega Crorepati aishwarya rai and amitabh bachchan Kaun Banega Crorepati 16 Aishwarya Rai Bachchan Beauty Amitabh Bachchan Daughter In Law Aishwarya Rai
Advertisment