/newsnation/media/media_files/2025/06/23/aishwarya-rai-2025-06-23-22-29-37.jpg)
Aishwarya Rai on Marriage and Motherhood
Aishwarya Rai on Marriage and Motherhood: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल तो जीता ही है, इसके अलावा लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं. ऐश्वर्या राय ने मॉडलिंग के बाद 1994 में में मिस वर्ल्ड का ताज जीता और फिर फिल्मों में एंट्री की थी. शायद ही कोई लड़का होगा, जिसने ऐश्वर्या के शादी करने का सपना नहीं देखा होगा. लेकिन जब ऐश्वर्या 21 साल की थी तो शादी और मां बनने को लेकर उन्होंने ऐसा कुछ कहा था, जिसे सुन लोग उनकी अब तक तारीफ करते हैं.
एक्ट्रेस का वीडियो वायरल
ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से शादी की थी. फिर 2011 में बेटी आराध्या (Aaradhya) की मां बनी थी. एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं. लेकिन 30 साल पहले जब ऐश्वर्या से शादी की प्लानिंग के बारे में सवाल किया गया था, तो एक्ट्रेस ब्लश करने लगी थीं और अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाई थी. ऐश्वर्या राय का 30 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जब वो 21 साल की हुआ करती थी. ऐश्वर्या से जब शादी करने को लेकर सवाल किया गया था तो एक्ट्रेस ने हामी भरी थी.
मां बनने को लेकर क्या बोला?
ऐश्वर्या राय ने शादी करने को लेकर जवाब दिया था- ''हां, शादी करूंगी, लेकिन सही टाइम पर, सही इंसान के साथ और वो भी तब जब मैं उसी इंसान के साथ होऊंगी, तो हां...लेकिन मैं....' इतना कहकर ऐश्वर्या रुक गईं और फिर हंस पड़ीं थी. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने वीडियो में उस रिपोर्टर की चुटकी लेते हुए कहा था, 'तभी मैंने पूछा कि मुझसे पूछने वाला कौन है. मुझे अपनी उंगली दिखाओ, मुझे अपनी उंगली दिखाओ, लेकिन हां, शादी जरूर करूंगी. मैं शादी के साथ-साथ मां बनने का सुख इंजॉय करना चाहती हूं.'
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन या संजय कपूर नहीं, इस सुपरस्टार पर फिदा थीं करिश्मा, बहन करीना ने किया था रिवील