Aishwarya Rai-Shrima Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन आए दिन उन्हें लेकर कोई ना खबर सामने आ ही जाती है. ऐश्वर्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. कहा जाता है कि ऐश्वर्या का उनकी भाभी के साथ रिश्ता कुछ ठीक नहीं है और दोनों के बीच बनती नहीं है. लेकिन हाल ही में ऐश्वर्या राय की भाभी श्रिमा राय ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके बाद से यूजर्स दोनों को साथ देखने की मांग कर रहे हैं. चलिए जानते हैं ऐसा क्या हुआ.
ऐश्वर्या के नक्शेकदम पर चल रही उनकी भाभी
ऐश्वर्या राय की भाभी श्रिमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो व्लॉगिंग करती हैं और फैशन और ब्यूटी से रिलेटिड कंटेंट बनाती हैं. इस बीच श्रिमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी ननद ऐश्वर्या का कान्स फिल्म फेस्टिवल (Aishwarya Rai Cannes Film Festival Look) वाला लुक रीक्रिएट किया. वीडियो में श्रिमा बताती है कि वो ऐश्वर्या के लुक को रिक्रिएट कर रही हैं और फिर आईब्रो, लाइनर, रेड लिप्स्टिक और ऐश्वर्या की ही तरह सेम हेयरस्टाइल बनाकर वो खुद को रेडी करती हैं. ऐसे में ननद-भाभी का सेम टू सेम लुक देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यूजर्स ने उठाई ये मांग
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/07/08/aishwarya-1-2025-07-08-09-12-29.jpg)
श्रिमा राय का वीडियो देख लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें ऐश्वर्या राय से कंपेयर भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि श्रिमा इस लुक में अपनी ननद ऐश्वर्या की तरह लग रही हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आप अपनी ननद की तरह लग रही है.' दूसरे यूजर ने ननद-भाभी कमेंट में लिखकर हार्ट वाला इमोजी बनाया. इसके अलावा कई यूजर्स कमेंट में श्रिमा से उनकी वीडियोज पर ऐश्वर्या को देखने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो दोनों को साथ देखना चाहते हैं. बता दें, दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाह सामने आती है. श्रिमा पर आरोप लगाया गया है कि वह ऐश्वर्या के नाम का इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा इन आरोपों को झूठा साबित किया है.
ये भी पढ़ें- कपूर खानदान की इस बहू का अपनी जेठानी से सालों तक चला कोल्ड वॉर, इस बात ने बिगाड़ा था रिश्ता