अमिताभ को बेइंतहा प्यार करने वाली रेखा को क्या कहकर बुलाती हैं ऐश्वर्या? दोनों के बीच के है खास रिश्ता

Aishwarya-rekha relation: ऐश्वर्या राय का रेखा संग बहुत ही खास रिश्ता है. वह दिग्गज एक्ट्रेस को मां कहकर बुलाती हैं, जिसके पीछे एक बेहद ही खास वजह है. आइए आपको बताते हैं कि दोनों के बीच के रिश्ते की सच्चाई.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-02T132300.073

रेखा को क्यों मां बुलाती हैं ऐश्वर्या?

Aishwarya-rekha relation: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही है. हालांकि जब बीते दिनों आराध्या के 13वें बर्थडे का एक वीडियो वायरल हुआ तो लोगों की बोलती बंद हो गई. दरअसल, लोग क्यास लगा रहे थे कि अभिषेक बच्चन अपनी बेटी के बर्थडे में शामिल नहीं हुए. लेकिन बीते दिनों सामने आए वीडियो में अभिषेक भी आराध्या के बर्थडे में पार्टी करते नजर आए. इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया था.  

Advertisment

ऐश्वर्या क्यों रेखा को कहती हैं मां?

इसी बीच अब हम आपको एक और हैरान कर देने वाली बात बताने जा रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या राय का बॉन्ड रेखा के साथ बहुत ज्यादा अच्छा है. वह दिग्गज एक्ट्रेस को मां कहकर बुलाती हैं, जिसके पीछे एक बेहद ही खास वजह है. आइए आपको बताते हैं कि दोनों के बीच के रिश्ते की सच्चाई.

दोनों के बीच है खास रिश्ता

आपने अक्सर ऐश्वर्या राय को रेखा के साथ देखा होगा. इस दौरान दोनों के बीच के बॉन्ड को देख ऐसा लगता है, मानो दोनों सगी मां-बेटी हैं. रेखा को ऐश्वर्या जहां भी नजर आती हैं, वहां वह उस पर प्यार लुटाती रहती हैं. हाल ही में दोनों को अनंत अंबानी की शादी में देखा गया, जहां पर रेखा-ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या दोनों पर प्यार लुटाती नजर आई थीं. इसी दौरान ऐश्वर्या को रेखा के पैर भी छूते हुए देखा गया था. इन फोटोज ने फैंस को थोड़ा हैरान भी किया था, क्योंकि उस वक्त ऐश्वर्या अपने ससुराल वालों की बजाय रेखा संग पार्टी एंजाॅय करती नजर आई थीं. 

ऐश्वर्या इस वजह से रेखा को कहती हैं 'मां'

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या ने एक अवॉर्ड शो में पूरी दुनिया के सामने रेखा को मां कहकर पुकारा था. उस दौरान ऐश्वर्या ने रेखा के हाथों अवॉर्ड लिया था और मां के हाथों अवॉर्ड लेने की बात को सम्मान बताया था. ये नजारा देख पूरी फिल्म इंडस्ट्री हैरान रह गई थी. दरअसल, ऐश्वर्या और रेखा के खूबसूरत रिश्ते की वजह उनकी एक संस्कृति है. जी हां, ऐश्वर्या और रेखा दोनों ही एक्ट्रेस का दक्षिण भारत से नाता है. ऐसे में  वहां पर दक्षिण भारत में महिलाओं को बेहद ही सम्मान दिया जाता है. वहां उन्हें मां कहकर ही बुलाया जाता है और मां जैसा सम्मान दिया जाता है. ऐसे में ऐश्वर्या राय दक्षिण संस्कृति को ध्यान में रहकर ही रेखा को 'मां' कहकर पुकारती हैं और रेखा भी उन्हें एक बेटी की ही तरह प्यार करती हैं. 

ये भी पढ़ें- विक्रांत मैसी के अलावा इन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने करियर को कहा अलविदा, हर कोई रह गया हक्का-बक्का

latest-news Rekha Aishwarya Rai bachchan Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan bollywood gossip Bollywood News
      
Advertisment