Operation Sindoor की झलक दिखी कान्स तक, 'सिंदूर भरी मांग' में इन दो खूबसूरत हसीनाओं ने विदेश में दिखाया भारतीय संस्कार

78वें कान फिल्म फेस्टिवल में Operation Sindoor की झलक देखने को मिली. दो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रतिनिधित्व किया है. उन एक्ट्रेसेस का नाम ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-22-May-2025-10-07-AM-8129

कान्स में दिखी 'ऑपरेशन सिंदूर' की झलक

Operation Sindoor glimpse in cannes 2025: 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में कई बॉलीवुड स्टार्स ने शानदार लुक में वॉक की और छा गईं. अब तक जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, जाह्नवी कपूर जैसी हसीनाएं कान्स के रेड कार्पेट पर आकर अपने लुक से फैंस को इंप्रेस कर चुकी हैं. लेकिन जिस दो हसीना की कान्स लुक की इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी हैं.

Advertisment

कान्स में दिखी 'ऑपरेशन सिंदूर' की झलक

दरअसल, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी कान्स फिल्म फेस्टिवल में सिंदूर लगाकर पहुंचीं, जिसे ऑपरेशन सिंदूर का अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व बताया जा रहा है. बता दें कि 22 मई को पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 बेगुनाह लोगों की हत्या कर दी थी. कई महिलाओं की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. जिसके बाद 7 मई को भारतयी सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर महिलाओं के सिंदूर का बदला ले लिया.

ऐश्वर्या-अदिति का सुहागन लुक छाया

वहीं अब इस 'ऑपरेशन सिंदूर' की झलक कान्स तक में देखने को मिली है. जहां एक तरफ ऐश्वर्या राय ने बनारसी साड़ी के साथ मांग में सिंदूर लगाकर कान्स में रेड कार्पेट पर नजर आईं. तो वहीं अदिति का भी कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिला. अदिति राव हैदरी कान्स में लाल साड़ी में दिखीं. वहीं माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर भरकर उन्होंने भी अपने सुहागन लुक से हर किसी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं. 

लोगों ने हसीनाओं के लुक को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा

वहीं ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी के सिंदूर वाले लुक को देखकर लोग इसे ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ रहे हैं. इन हसीनाओं के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ही वो सिंदूर लगाकर इस फेस्टिवल में शामिल हुईं. फिलहाल इन दोनों एक्ट्रेसेज का ये लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हर तरफ लोग उनके लुक की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या की मांग में सिंदूर ही नहीं बल्कि अभिषेक के प्यार की ये निशानी देख भी गदगद हुए फैंस, Cannes लुक में छा गईं बच्चन बहू

Cannes Film Festival Operation Sindoor Aditi Rao Hydari at Cannes Aditi Rao Haidri aishwarya cannes look aishwarya cannes cannes 2025 aishwarya rai Cannes 2025 Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment