ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली की शाहरुख के बेटे के साथ नटखट हरकत हुई कैप्चर, तस्वीर देख कहेंगे बेहद शैतान हैं आराध्या

Aaradhya Bachchan viral photo: सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली आराध्या बच्चन की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह किंग खान के बेटे के साथ कुछ ऐसी हरकत करती दिख रही है कि अब उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.

Aaradhya Bachchan viral photo: सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली आराध्या बच्चन की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह किंग खान के बेटे के साथ कुछ ऐसी हरकत करती दिख रही है कि अब उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-26-Dec-2024-08-09-PM-2773

आराध्या ने की ऐसी हरकत

 Aaradhya Bachchan viral photo: ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन (Aishwarya-Abhishek) की लाडली आराध्या (Aaradhya bachchan) बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. आराध्या की एक अलग ही फैन फॉलोइंग है, जिसकी वजह से वो अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती है. बीते दिनों आराध्या अपने स्कूल में हुए एनुअल फंक्शन को लेकर चर्चा में थीं. इस दौरान आराध्या ने अपने परफार्मेंस से हर किसी का ध्यान खींच लिया था.  

Advertisment

आराध्या-अबराम की तस्वीर हुई वायरल

इसी बीच अब हाल ही में आराध्या कि एक नई तस्वीर सामने आई है, जो कि खूब वायरल (Viral photo) हो रही है. इस तस्वीर में आराध्या बच्चन शाहरुख खान (Shahrukh khan) के लाडले बेटे अबराम (Abram khan) के साथ नजर आ रही हैं. दोनों स्टारकिड के साथ इस तस्वीर में उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं. सभी इस दौरान ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं.   

आराध्या ने की ऐसी हरकत

वहीं इस तस्वीर में अबराम कुछ बोलते हुए दिख रहे हैं जबकि ध्यान से देखें तो आराध्या उनके साथ कुछ शरारत करने के मूड में दिख रही हैं. आराध्या के फेस एक्सप्रेशन से पता लग रहा है कि वह अबराम को परेशान करने के मूड में दिख रही हैं. तस्वीर में दोनों के बीच की ये बाॅन्डिंग देख लोग उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. 

एक साथ पढ़ते हैं दोनों स्टारकिड

बता दें कि आराध्या और अबराम (Aaradhya-Abram) दोनों  एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. हाल ही में दोनों स्कूल के एनुअल फंक्शन में दोनों साथ में परफार्म करते हुए नजर आए थे. बता दें कि जहां आराध्या बच्चन 13 साल की हैं वहीं अबराम खान अभी सिर्फ 11 साल के ही हैं.दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों की मस्ती भरी ऐसी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. 

ये भी पढ़ें-  Breaking: गुरुग्राम में पंखे से लटकी मिली मशहूर इन्फ्लुएंसर की लाश, मर्डर या सुसाइड? पुलिस कर रही जांच

Entertainment News in Hindi Bollywood News shahrukh khan Aishwarya Rai AbRam khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Abhishek Bachchan Aaradhya Bachchan एंटरटेनमेंट न्यूज latest bollywood news Viral Photo
      
Advertisment