/newsnation/media/media_files/2025/04/01/9EJTc6v0KAymfCLVRzzV.jpg)
आराध्या ने शादी में किया गजब का डांस
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Aaradhya Bachchan dance video viral: आराध्या बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की एक हिट फिल्म के गाने पर धमाकेदार अंदाज में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.
आराध्या ने शादी में किया गजब का डांस
Aaradhya Bachchan dance video viral: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan ) बाॅलीवुड के पावर कपल कहलाते हैं. फैंस इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. हां, वो बात अलग है कि कपल को लेकर बीते कुछ दिनों से अलग-अलग तरह के गॉसिप सुनने को मिल रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा. हालांकि कपल कई मौकों पर साथ स्पाॅट होकर इन खबरों पर पूरी तरह से मुहर लगा चुके हैं. इसी बीच अब हाल ही में ऐश्वर्या और अभिषेक को एक फैमिली फंक्शन में साथ देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस फैमिली फंक्शन मे ऐश्वर्या और अभिषेक संग उनकी बेटी आराध्या भी धमाल मचाती नजर आईं, जिसका उदाहरण ये डां, वीडियो है. इस वीडियो में अभिषेक और ऐश्वर्या अपने हिट गाने पर धमाकेदार अंदाज में थिरकते दिखे. दोनों ने कजरा रे गाने पर खूब ठुमके लगाए. तो वहीं इस दौरान दोनों के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन ने भी कदम से कदम मिलाकर डांस किया. आराध्या का डांस देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वह इस उम्र में कमाल का डांस करती हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ऐश्वर्या की बेटी के डांस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो से आपका भी नजरें चुराना मुश्किल हो जाएगा.
इस वीडियो के अलावा कपल का एक और वीडियो चर्चा में है, जिसमें दोनों अपनी बेटी आराध्या के साथ कजिन की शादी में पोज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान जहां, ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ आगे खड़ी हैं, तो वहीं पीछे अभिषेक नजर आ रहे हैं. इस दौरान इनके साथ कई और लोग भी नजर आ रहे हैं. हालांकि पोज देते हुए अचानक अभिषेक पीछे से निकल जाते हैं. अब इस वीडियो को देख लोग इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'मुझे नहीं लगता, पति-पत्नी में बातचीत हो रही है.' एक ने लिखा - 'कोई कैमिस्ट्री नहीं दिख रही, फेक स्माइल है.' दूसरे ने लिखा- 'बेटी और पिता में कोई बातचीत नहीं हो रही.' तीसरे ने आराध्या को लेकर कहा कि वो अपने पिता की तरफ देख भी नहीं रही हैं.'
ये भी पढ़ें- बेडरूम में 'वायरल गर्ल' मोनालिसा संग इस अंदाज में दिखे डायरेक्टर सनोज मिश्रा, वीडियो हो रहा वायरल