/newsnation/media/media_files/2025/06/12/Ias3ym70TNiO8WEeeduD.jpg)
Plane Crash Films
Plane Crash Top 5 Films: गुरुवार दोपहर गुजरात के अहमदाबाद में एक भयावह विमान हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को हिलाकर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, विमान में कुल 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य (जिसमें दो पायलट भी) सवार थे. हादसे के बाद बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया, लेकिन इस घटना ने लोगों के मन में एक बार फिर हवाई यात्रा को लेकर डर और असुरक्षा की भावना भर दी है.
ऐसे भयावह और असल जिंदगी में झकझोर देने वाले हादसे अक्सर फिल्मों के जरिए भी परदे पर दिखाए जाते हैं. कई फिल्में हैं जिन्होंने प्लेन क्रैश की घटनाओं को न सिर्फ सच्चाई के करीब दिखाया है, बल्कि दर्शकों को ये भी महसूस कराया है कि ऐसे हालात में इंसान किन-किन मानसिक और शारीरिक संघर्षों से गुजरता है. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जो विमान दुर्घटनाओं पर आधारित हैं.
Alive (1993)
ये फिल्म 1972 में एंडीज पर्वतों में हुए एक असली प्लेन क्रैश पर आधारित है. इसमें उरुग्वे की एक रग्बी टीम सवार थी, जिनका विमान बर्फीले पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह यात्रियों ने ठंड, भूख और असहनीय हालातों में जीवित रहने की कोशिश की.
Flight (2012)
डेनज़ेल वॉशिंगटन अभिनीत ये फिल्म एक पायलट की कहानी है, जो विमान दुर्घटना को टाल देता है और कई जानें बचा लेता है. लेकिन इसके बाद शुरू होता है उसका निजी संघर्ष, जिसमें उसे शराब की लत, नैतिक रिस्पॉन्सिबिलिटी और जांच आयोग के सवालों का सामना करना पड़ता है.
The Grey (2011)
लियाम नीसन स्टारर इस फिल्म में कुछ पुरुष एक प्लेन क्रैश के बाद अलास्का के बर्फीले जंगलों में फंस जाते हैं. जहां उन्हें भूख, ठंड और बर्फीले तूफानों से जूझना होता है, वहीं जंगली भेड़ियों से भी जान बचाने की लड़ाई लड़नी पड़ती है.
Cast Away (2000)
इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो प्लेन क्रैश के बाद एक सुनसान द्वीप पर फंस जाता है. वहां उसका कोई साथी नहीं होता, सिर्फ अकेलापन और जिंदा रहने की चुनौती होती है. फिल्म बिना किसी जबरदस्त एक्शन के भी दर्शकों को गहराई से भावुक कर देती है.
Sully (2016)
ये फिल्म कप्तान चेस्ली सली सुलेंबर्गर की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 2009 में अपने विमान को हडसन नदी पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी. इसमें टॉम हैंक्स ने सली का किरदार निभाया है.
The Mountain Between Us (2017)
यह फिल्म दो अजनबियों की कहानी है जो एक प्राइवेट प्लेन क्रैश के बाद बर्फ से ढके पहाड़ों में फंस जाते हैं. जिंदगी बचाने की लड़ाई के बीच दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता पनपता है. ये फिल्म रोमांस और सर्वाइवल के मेल का अच्छा उदाहरण है.
ये भी पढ़ें: 'अपना प्राइवेट पार्ट दिखाओ', जब इन एक्टर्स से काम के बदले की गई थी गंदी-गंदी डिमांड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us