/newsnation/media/media_files/2026/01/22/ahan-shetty-of-border-2-dated-fashion-designer-for-11-years-know-why-he-broke-up-with-her-2026-01-22-17-45-01.jpg)
Ahan Shetty Relationship
Ahan Shetty Relationship: बॉर्डर 2 को लेकर जहां फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है वहीं एक्टर अहान शेट्टी की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में आ गई है. सुनील शेट्टी के बेटे अहान ने अपनी लाइफ का एक लंबा और खास चैप्टर 11 साल बाद बंद कर दिया है. अहान बचपन से फैशन डिजाइनर तान्या श्रॉफ को डेट कर रहे थे. दोनों एक ही स्कूल में पढ़े, साथ बड़े हुए और सालों तक हर फैमिली फंक्शन और खास मौके पर साथ नजर आए. लेकिन नवंबर साल 2023 के आसपास ये रिश्ता खत्म हो गया. इस ब्रेकअप की वजह क्या रही ये आज भी दोनों ने नहीं बताया और ना ही उन्होंने इस पर खुलकर कुछ कहा.
'अहान फिलहाल सिंगल हैं'
इस बीच सुनील शेट्टी ने पहली बार बेटे के ब्रेकअप को कंफर्म करते हुए बताया कि, 'अहान फिलहाल सिंगल हैं.' जूम से बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा कि, 'अहान असल जिंदगी में बेहद शांत, विनम्र और रियल इंसान हैं. घर में सब उसे ‘जेन बॉय’ कहते हैं.' सुनील ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, 'शायद अभी वो इसलिए इतना शांत है क्योंकि वो सिंगल है. शादी और बच्चे होने के बाद जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है.' एक्टर ने ये भी कहा कि, 'अहान स्क्रिप्ट्स बहुत सोच-समझकर चुनता है और इमोशंस को खुद पर हावी नहीं होने देता.
एक्टर का वर्कफ्रंट
बात करें वर्कफ्रंट की तो 'बॉर्डर 2' अहान के करियर का बड़ा मोड़ साबित हो सकती है. सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि इस फिल्म को साइन करने की वजह से अहान को कई मौके गंवाने पड़े. यहां तक कि उन पर गलत आरोप लगाए गए अफवाहें फैलाई गईं और नेगेटिव खबरें चलाई गईं . लेकिन इन सबके बीच अहान अपने फोकस से नहीं हिले.
ये भी पढ़ें: Border 2: सनी देओल की फिल्म पर गल्फ कंट्रीज ने लगाया बैन, जानें क्यों UAE-सऊदी में रिलीज नहीं होगी फिल्म?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us