एक बार फिर रोमांस करते नजर आए अहान और अनीत पड्डा, दोनों की केमिस्ट्री पर फैंस ने किया रिएक्ट

Ahaan Pandey-Aneet Padda: अहान पांडे और अनीत पड्डा एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं. जी हां, दोनों के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हों रहे हैं. जिसमें रोमांस करते दिख रहे हैं.

Ahaan Pandey-Aneet Padda: अहान पांडे और अनीत पड्डा एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं. जी हां, दोनों के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हों रहे हैं. जिसमें रोमांस करते दिख रहे हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
ahaan Pandey aneet padda got gen z award stage romance get viral

Photograph: (manav.manglani Instagram / X tisha)

Ahaan Pandey-Aneet Padda: अहान पांडे और अनीत पड्डा को लोग शुरू से ही 'सैयारा' वाली जोड़ी के नाम से जानते हैं, लेकिन अब जो वीडियोज सामने आए हैं, उस फिर से दोनों चर्चा का विषय बन गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि इन वीडियो में अहान और अनीत ऐसे बिहेव करते दिखे जैसे अभी भी फिल्म के किरदारों कि ही दुनिया में हों और यही चीज फैंस को सबसे ज्यादा एक्साइट कर रही है. साथ ही वीडियो देख फैंस भर-भर के कमेंट कर रहे हैं.

Advertisment

जीत Gen Z आइकन अवॉर्ड 

सीएनएन न्यूज 18 इंडियन ऑफ द ईयर 2025 में अहान और अनीत को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, जो अपने आप में बताता है कि 'सैयारा' का क्रेज अभी तक काम नहीं हुआ है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 570  करोड़ से ज्यादा की कमाई कि और फैंस का दिल जीत लिया. इस फिल्म से शुरू हुआ दोनों का सफर आज भी उतना ही फ्रेश लगता है. वहीं, फैंस वायरल वीडियो में कमेंट करते हुए कहते हैं, फिल्म खत्म हों गई, पर इन दोनों की ऑन-स्क्रीन मैजिक अभी खत्म होने वाला नहीं.

अहान-अनीत का वीडियो वायरल 

दरअसल, अहान और अनीत स्टेज पर दोनों ने 'सैयारा' के गाने पर फिर से परफॉर्म किया और वही पुराना रोमांटिक टच लोगों को फिर से खींच लाया. वहीं, दूसरी तरफ वो वीडियो अहान अनीत के कान में कुछ कहते नजर आते हैं और दोनों ऑडियंस सीट पर काफी कम्फर्टेबल दिखते हैं. जिसके बाद फैंस ये वीडियो देख, कमेंट सेक्शन में रिएक्ट करते हुए कहते हैं, अब भी मूवी के रोल को भूल नहीं पा रहे, तो किसी ने इसे अभी-अभी शुरू होती लव स्टोरी का सिग्नल बताया, और जो लोग रिलेशनशिप में कनेक्शन ढूंढते रहते हैं, उन्होंने तो साफ कह दिया, अगर ये प्यार नहीं है, तो फिर क्या है? लेकिन ये भी उतना ही सच है कि दोनों पहले ही कई बार क्लियर कर चुके हैं कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, बाकी इंटरनेट अपनी मर्ज़ी का एड-ऑन लगाता रहता है.

ये भी पढ़ें: शादी टूटने की अफवाहों के बीच पलाश-स्मृति ने एक साथ उठाया ऐसा कदम, खड़े हो गए नए सवाल

Ahaan Pandey Ahaan Pandey Aneet Padda romance
Advertisment