कॉपी निकली अहान पांडे की 'Saiyaara'? इस कोरियन फिल्म से मिलता है प्लॉट
Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं, रिलीज के बाद लोग इसे कोरियन फिल्म की कॉपी बता रहे हैं. चलिए जानते हैं, क्या है सच्चाई?
Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं, रिलीज के बाद लोग इसे कोरियन फिल्म की कॉपी बता रहे हैं. चलिए जानते हैं, क्या है सच्चाई?
A Moment To Remember-Saiyaara Photograph: (Social Media)
Saiyaara: इस समय पूरे सोशल मीडिया पर बस एक ही फिल्म की चर्चा हो रहा है, जिसका नाम सैयारा है. डायेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri), जिन्हें आशिकी 2 और एक विलेन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. मोहित, अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) के साथ एक ऐसी लव स्टोरी लेकर आए हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया हैं. लेकिन इस बीच कहा जा रहा है कि सैयारा एक कोरियन फिल्म की कॉपी है. चलिए जानते हैं, क्या है सच्चाई?
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म की कहानी लोगों को बेहद ही इमोशनल कर रही है. लेकिन इस बीच अब कहा जा रहा है कि सैयारा कोरियन फिल्म 'अ मोमेंट टू रिमेंबर' (A Moment To Remember) की कॉपी है. लोगों का कहना है कि फिल्म में कुछ ऐसे प्लॉट है, जिससे लग रहा है कि फिल्म को कॉपी किया गया है. एक यूजर ने लिखा- 'सैयारा कोरियन फिल्म की कॉपी है. मोहित सूरी बहुत कम ही ओरिजनल फिल्म बनाते हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'ज्यादातर प्वॉइंट सेम हैं. एंडिंग भी सेम है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'मोहित सूरी और उनका साउथ कोरियन फिल्मों के लिए प्यार. एक विलेन भी I Saw The Devil का एडेप्टेशन थी.'
क्या सच में कॉपी है सैयारा?
'सैयारा' की कहानी की बात करें तो फिल्म में अनीत पड्डा ने वाणी का किरदार निभाया है, जिसे अल्जाइमर की बीमारी हो जाती है. वहीं, कोरियन फिल्म 'अ मोमेंट टू रिमेंबर' में भी हीरोइन किम सू-जिन (Kim Su-Jin) को यही बीमारी होती है. दोनों फिल्मों के कुछ सीन और लड़की का गायब हो जाना भी मिलते-जुलते हैं. लेकिन देखा जाए तो सैयारा में कई चीजें अलग हैं. ये म्यूजिक से जुड़ी फिल्म है, और कहानी भी अलग है, जो कोरियन फिल्म में नहीं था. इसलिए 'सैयारा' को कॉपी कहना गलता होगा.