Rajendra Kumar-Rajesh Khanna: सिनेमा की दुनिया में ऐसे कई किस्से हैं, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है. 50 से 70 के दशक में हर किसी कि जुबां पर एक ऐसा नाम था, जिसने दर्शकों के दिलों पर राज किया था. इस एक्टर का नाम राजेंद्र कुमार था जो इंडस्ट्री में 'जुबली कुमार' के नाम से फेमस थे. 30 साल की उम्र तक कुमार स्टारडम की बुलंदियों पर पहुंच गए थे. लेकिन फिर उनकी जिंदगी पर ऐसा मोड़ा आया जब उन्हें अपने दिल के तुकड़े 'डिंपल' को राजेश खन्ना को बेचना पड़ा और इसी बात का उन्हें जिंसदी भर अफसोस रहा.
राजेंद्र कुमार का करियर
राजेंद्र कुमार की 20 जुलाई को बर्थ एनिवर्सरी (Rajendra Kumar Birth Anniversary) है. एक्टर ने फिल्म 'पतंगा' और 'जोगन' में एक्टिंग की शुरुआत की थी और उन्हें छोटा रोल मिला शा. लेकिन साल 1957 में 'मदर इंडिया' में उनके छोटे रोल ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिर 1959 में 'गूंज उठी शहनाई' से राजेंद्र कुमार बतौर लीड एक्टर कामयाब हुए और इसके बाद उन्होंने 'मेरे महबूब', 'आई मिलन की बेला', 'धूल का फूल', 'संगम', 'आरजू' और 'सूरज' जैसी बेहतरीन फिल्में दी. उनकी फिल्में सिनेमाघरों में 25 हफ्तों तक चलती थीं, इसलिए लोग उन्हें 'जुबली कुमार' कहने लगे.
डिंपल को बेच बदली किस्मत
राजेंद्र कुमार ने खूब सफलता हासिल की और अपनी मेहनत की कमाई से इम्पाला कार और एक खूबसूरत बंगला खरीदा, जिसका नाम उन्होंने अपने बेटी के नाम पर 'डिंपल' रखा था. लेकिन उनकी लाइफ में एक दौरा ऐसा आया जब वो आर्थिक स्थिति से जूझ रहे थे और उन्हें मजबूरी में अपना घर बेचना पड़ा. उस समय राजेंद्र कुमार के इस बंगले के बारे में इंडस्ट्री में खूब चर्चा थी. कहा जाता था कि इस बंगले ने ही राजेंद्र कुमार की किस्मत चमकाई थी. यहीं पर एंट्री हुई राजेश खन्ना की और उन्होंने इसे खरीद लिया.
बंगला बेच पछताए राजेंद्र कुमार!
राजेंद्र कुमार ने मजबूरी में अपने बंगले 'डिंपल' को राजेश खन्ना को बेहद ही कम कीमत में बेच दिया था. राजेंद्र कुमार ने शर्त रखी थी कि राजेश खन्ना को बंगले का नाम बदलना होगा। राजेश खन्ना ने इस बंगले का नाम 'आशीर्वाद' रखा. बंगले में शिफ्ट करने के बाद राजेश खन्ना की किस्मत चमक गई. वह सुपरस्टार बन गए. लेकिन राजेंद्र कुमार को इस बात का जिंदगी पर मलाल रहा. कहा जाता है कि जिस दिन उन्होंने ये बंगला बेचा था, उस रात राजेंद्र कुमार सोए नहीं और पूरी रात रोते रहे.
ये भी पढ़ें- Saiyaara BO Collection Day 2: सैयारा ने दूसरे दिन छापे इतने नोट, इस मामले में पुष्पा 2, जवान और पठान को छोड़ा पीछे