stree 2 actor kidnapped: कुछ दिनों पहले कॉमेडियन सुनील पाल को अगवा कर उनसे फिरौती मांगने की खबर सामने आई थी. वहीं अब हाल ही में एक और एक्टर के किडनैप का मामला सामने आया है. यह घटना 20 नवंबर की है. उस दिन एक्टर जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, तो एक गाड़ी में उन्हें बिठा लिया गया. वह मेरठ एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने जा रहे थे, और वह गाड़ी एक्टर को मेरठ ही लेकर जाने वाली थी. लेकिन कार दिल्ली के बाहरी इलाकों, संभवत बिजनौर की तरफ मोड़ दी गई.
एक्टर से वसूले 2 लाख
एक्टर के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने एक्टर को लगभग 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. जब वह पूरी रकम नहीं दे सके, तो उनके और उनके बेटे के खातों से 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए. शिवम ने बताया कि उन्होंने एक्टर की तरफ से बिजनौर पुलिस स्टेशन में FIR भी दर्ज करवाई है. वहीं एक्टर के साथ हुए इस ङटना ने उनके परिवार को दहलाकर रख दिया है.
इंडस्ट्री में बना चिंता का माहौल
बता दें कि जिस एक्टर के साथ ये हादसा हुआ है वो मुश्ताक खान हैं जो हाल ही 'स्त्री 2' में नजर आए थे. फिलहाल वह ठीक हैं, पर सदमे में हैं. ये घटना महज एक संयोग या सोची समझी प्लानिंग इस पर फिलहाल एक बड़ा सवाल बन गया है. इससे पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक चिंता का माहौल बन गया है. इस घटना की तुलना हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल के साथ हुए अपहरण से की जा रही है. दोनों मामलों में काफी समानताएं हैं, जिससे यह संदेह पैदा होता है कि एक संगठित गिरोह इन घटनाओं के पीछे हो सकता है. फिलहाल मुश्ताक खान ने इस मामले पर कोई सार्वजनिक तौर पर बयान नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें- हिंदू से मुस्लिम बना था ये एक्टर, जेल में काटी थीं रातें, पिता की मार से बचने के लिए बनाई पहचान