'सिकंदर' के बाद सलमान खान ने उठाया 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल को लेकर यह कदम, शुरू कर सकते है फिल्म पर काम

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' खराब रिव्यूज और पुअर प्रेजेंटेशन की वजह से जैसे तैसे अपनी लागत निकालने के लिए सिनेमाघरों में जंग कर रही है, ऐसे में सलमान खान की अगली फिल्म को लेकर एक रिपोर्ट सामने आ रही है.

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' खराब रिव्यूज और पुअर प्रेजेंटेशन की वजह से जैसे तैसे अपनी लागत निकालने के लिए सिनेमाघरों में जंग कर रही है, ऐसे में सलमान खान की अगली फिल्म को लेकर एक रिपोर्ट सामने आ रही है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
vfdfvdvv

सलमान खान बॉलीवुड के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनकी फिल्मों की लिस्ट में कई धमाकेदार और यादगार फिल्में शामिल हैं. इन्हीं में से एक है 'बजरंगी भाईजान', जो साल 2015 में रिलीज हुई थी जो सलमान के करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक मानी जाती है, जिसमें इमोशन, ड्रामा और एक मजबूत मैसेज था. हाल ही में उनकी रिलीज फिल्म 'सिकंदर' ने ना सिर्फ ऑडियंस बल्कि सलमान खान के डाई-हार्ड फैंस को भी इस कदर निराश किया है कि अब उन्होंने भी भाईजान के कमबैक की उम्मीद छोड़ दी है, ऐसे में एक खबर सामने आ रही है, जिससे दोबारा फैंस में उम्मीद की किरण के आसार बन सकते हैं.

Advertisment

सलमान खान ने 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल पर किया काम शुरू 

मीडिया रिपोर्ट्स और सोर्सेज के मुताबिक, 'सलमान खान ने कुछ दिन पहले वी. विजयेंद्र प्रसाद से मुलाकात की है. दोनों ने एक आइडिया पर बात की है और चर्चा इसी दिशा में चल रही है कि ये 'बजरंगी भाईजान 2' के लिए हो सकता है. इसके साथ ही ये उम्मीद लगाई जा रही है कि इस प्रोजेक्ट में डायरेक्टर कबीर खान भी जुड़ सकते हैं, जिसका मतलब है कि सलमान, विजयेंद्र प्रसाद और कबीर खान की शानदार तिकड़ी एक बार फिर साथ आ सकती है.

हालांकि फिलहाल इसे लेकर अभी किसी की तरफ से कुछ ऑफिशियल नहीं हुआ है, पर 'सिकंदर' की असफलता के बाद से शायद सलमान एक ऐसी स्क्रिप्ट करना चाह रहे हैं, जो आज भी फैंस के दिल में एक जिंदादिली की मिसाल के रूप में कायम हैं.

'सिकंदर' के बारे में

सलमान खान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदना, काजल अग्गरवाल, शरमन जोशी, सथ्यराज, जतिन सरना, प्रतीक बब्बर और कई अन्य कलाकार अहम रोल में शामिल हैं, जिसे ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को वर्ल्डवाइड मार्च 30, 2025 को रिलीज किया गया था, जिसे रिलीज से पहले ही हाई डेफिनिशन क्वालिटी में लीक कर दिया गया था, हालांकि थिएटर में देखने के बाद भी इसे ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था, जिसके कारण फिल्म अपने बजट को निकालने के लिए थिएटर्स में कई अन्य बेहतरीन फिल्मों से जंग कर रही हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने अब तक 154.35 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन वर्ल्डवाइड लेवल पर किया है, जिससे साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाएगी.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bajrangi Bhaijaan 2 Bajrangi Bhaijaan Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sikandar Actor Salman Khan bajrangi bhaijaaan bajrangi bhaijaan movie #BajrangiBhaijaan #BajrangiBhaijaanSequel #BajrangiBhaijaan2 Rashmika Mandanna starrer film Sikandar Rashmika Mandanna film Sikandar Salman Khan film Sikandar salman khan sikandar promotion Salman Khan movie Sikandar Sikandar Collection salman khan sikandar review
      
Advertisment