'50 लाख की रंगदारी नहीं दिया तो', खतरे में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की जान, मिली जान से मारने की धमकी

Bhojpuri Actress received death threats: पहले सलमान खान फिर शाहरुख खान और अब एक भोजपुरी एक्ट्रेस. बीते कुछ दिनों से लगातार सेलेब्स को जान की मारने की धमकी दी जा रही है. पहले इस लिस्ट में बाॅलीवुड सेलेब्स थे. तो वहीं अब इसमें भोजपुरी एक्ट्रेस का नाम भी जुड़ गया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-13T135025.204

भोजपुरी एक्ट्रेस को मिली जान से मारने की धमकी

Bhojpuri Actress received death threats: सलमान खान को बीते कुछ दिनों से लगातार लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी दी जी रही है. तो वहीं इसके बाद बाॅलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को भी धमकी मिली. धमकी देने वाले ने शाहरुख खान से 50 लाख की फिरौती की मांगी थी, जिसके बाद बीते दिनों पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि धमकियों का ये सिलसिला खत्म होने के बजाय दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. अब हाल ही में एक भोजपुरी एक्ट्रेस को भी धमकी भरा काॅल आया है, जिससे पूरे इंटस्ट्री में तहलका मच गया है.

Advertisment

अक्षरा सिंह से मांगी 50 लाख की रंगदारी

जी हां, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो अक्षरा सिंह हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह को 11 नवंबर की देर रात लगभग 12:20 व 12:21 पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आया. वहीं कॉल रिसीव करते ही उधर से एक्ट्रेस के साथ गाली गलौज की गई. इसके बाद कॉल करने वाले उनसे रंगदारी मांगी. फोन करने वाले ने एक्ट्रेस से 50 लाख रुपये देने के लिए कहा. वहीं शॉकिंग बात ये है कि रंगदारी ना देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है. जानकारी के अनुसार फोन करने वाले ने कहा है कि यदि 2 दिन के अंदर ये रकम नहीं दी गई तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा.

जांच में जुटी पुलिस

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बिहार के दानापुर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध दानापुर थाने में रंगदारी मांगने और धमकी देने के साथ-साथ उन्हें गालियां देने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. इस संबंध में थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ निवासी अभिनेत्री अक्षरा ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस दिए गए मोबाइल नंबर की छानबीन में जुट गई है. जल्द ही धमकी देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पटना एसएसपी जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Inside Pics: जूही चावला का रजवाड़े जैसा राजमहल देखा है क्या? एक्ट्रेस के आलीशान विला की खूबसूरती को देखते रह जाएंगे

latest-news bhojpuri actress Entertainment News in Hindi Akshara Singh akshara singh received death threats Bhojpuri Actress received death threats bhojpuri news latest bhojpuri news
      
Advertisment