Inside Pics: जूही चावला का रजवाड़े जैसा राजमहल देखा है क्या? एक्ट्रेस के आलीशान विला की खूबसूरती को देखते रह जाएंगे

Juhi chawla luxurious house inside pics: जूही चावला 90 के दौर की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में एक से एक फल्में दी हैं. जूही सबसे अमीर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी तगड़ी नटवर्थ है. वहीं जिस घर में वह रहती हैं वो भी बेहद आलीशान है. आइए आज उनके बर्थडे पर कीजिए एक्ट्रेस का होम टूर.

Juhi chawla luxurious house inside pics: जूही चावला 90 के दौर की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में एक से एक फल्में दी हैं. जूही सबसे अमीर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी तगड़ी नटवर्थ है. वहीं जिस घर में वह रहती हैं वो भी बेहद आलीशान है. आइए आज उनके बर्थडे पर कीजिए एक्ट्रेस का होम टूर.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-13-Nov-2024-01-20-PM-6951

जूही चावला का आलीशान बंगला

Juhi chawla luxurious house inside pics: अपनी दिलकश मुस्कान और चुलबुले अंदाज़ की वजह से जूही चावला 90 के दौर में खूब पॉपुलर हुई थीं. कत्थई आंखें और दिलकश मुस्कान जूही की पहचान हैं. जूही चावला 57 साल की हो गई हैं, लेकिन वो आज भी जादू चलाती हैं. अपनी खूबसूरत तस्वीरों से वह फैंस का प्यार बटोरती रहती हैं. साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद साल 1986 में उन्होने बॉलीवुड में कदम रखा था. बतौर अभिनेत्री फिल्म ‘सल्तनत’ जूही की पहली फिल्म थी.लेकिन जूही को पहचान मिली थी 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से.

Advertisment

इन फिल्मों में चलाया जूही ने अपना जादू

फिल्म की सफलता के बाद जूही चावला ने अपना जादू जमकर सिल्वर स्क्रीन पर चलाया. ‘बोल राधा बोल’, ‘डर', ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’,’हम हैं राही प्यार के’, ‘आईना’, ‘इश्क’ और ‘यस बॉस’ समेत दर्जनों हिट फिल्मों में उन्होने काम किया. वैसे जूही अब फिल्मों से दूर हैं, लेकिन खबरों से दूर नहीं है. जूही अब सक्सेसफुल बिजनेस वुमन बन चुकी हैं.

जय मेहता की टोटल नेट वर्थ

ये तो हर कोई जानता है कि जूही चावला के पति जय मेहता देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं. रिपोर्ट्स की माने तो जय मेहता की टोटल नेट वर्थ करीब 1,000 से 2,400 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. जूही चावला के बच्चे लंदन में पढ़ते हैं. जबिक जूही अपने बिजनसेमैन पति जय मेहता के साथ आलीशान विला में रहती है. 

मालाबार हिल्स में है जूही का आशियाना

जूही और जय मेहता का 9 मंज़िला आलीशान विला मालाबार हिल्स में स्थित है. जूही अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिनमें उनके घर की झलकियां भी देखने को मिलती है. 

9 मंजिला इमारत में रहती हैं जूही

जूही के इस घर में स्टेटमेंट आर्टवर्क और ट्रेडिशनल इंडियन इंटीरियर वर्क का बेहतरीन संगम दिखता है. 9 मंजिला इस इमारत में जय मेहता और जूही बिल्डिंग के दो फ्लोर में रहते हैं. जबकि नीचे के कुछ फ्लोर मेहता फैमिली के अन्य सदस्यों के पास हैं. और बाकि के फ्लोर खाली हैं.

घर के दरवाजे हैं एंटिक

जूही के घर के दरवाजे भी कम खूबसूरत नहीं हैं. दरवाज़ों को एंटिक लुक देने के लिए उनपर ब्रास वर्क किया गया है, तो साइड कि पिलर्स पर नक्काशी की गई है.

पूरे घर में है शानदार वुड वर्क

पूरे घर में व्हाइट मार्बल की फ्लोरिंग.कमरों की छत से लेकर दीवारों तक जूही के घर में जगह शानदार वुड वर्क किया गया है. दीवारों पर बड़ी-बड़ी कलरफुल पेंटिग्स लगी है. जो की देखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही कीमती भी है.

सिटिंग एरिया है काफी खूबसूरत

बड़े-बड़े स्लाइडिंग डोर्स और लकड़ी के खंभे इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. प्रकृति का आनंद उठाने के लिए यहां सिटिंग अरेंजमेंट भी किया गया है.

रिलैक्सिंग कॉर्नर

इसके अलावा उन्होंने एक रिलैक्सिंग कॉर्नर भी बनवाया है. यहां से समंदर का पूरा नजारा दिखता है. 

ड्राइंग रूम

इसके अलावा जूही के घर के ड्राइंग रूम में काफी एंटीक पीस लगे हुए हैं.

विला दिखता है रजवाड़े महल जैसा 

ये जगह भी जूही के घर का ही हिस्सा है. जो कि किसी रजवाड़े राजमहल का आभास दे रहा है.

जूही का वर्कस्टेशन

ये है जूही का वर्कस्टेशन. जिसे जूही ने सादा लेकिन आकर्षक लुक दिया है.

घर में है छोटा सा गार्डन

जूही को गार्डनिंग और खेती का भी शौक है. जूही के मांडवा स्थित फार्महाउस में ऑर्गेनिक खेती की जाती है. तो एक छोटा सा गार्डन जूही ने अपने घर में भी बनाया हुआ है.

घर का टेरेस भी है काफी खूबसूरत

जूही के घर का एक और खूबसूरत है, और वो है इनके घर का टेरेस. 10वें फ्लोर पर स्थित अपन टेरेस एरिया को भी जूही और जय मेहता ने शानदार लुक दिया है. इस टेरेस को श्रीलंकन इंटीरियर डिज़ाइनर चन्ना दशवते ने डिज़ाइन किया है. है ना जूही चावला का घर बेहद वैभवशाली.

ये भी पढ़ें- करोड़पति बिजनेसमैन की बीवी जूही अकेली ही हैं 4600 करोड़ की संपत्ति की मालकिन, जानिए कैसे बनीं सबसे अमीर अभिनेत्री

juhi chawala richest actress Juhi Chawla Happy birthday Juhi Chawla Juhi chawla birthday Entertainment News in Hindi Bollywood News
Advertisment