सैफ अली खान के बाद अब अर्जुन कपूर समेत ये सेलेब्स हुए घायल, सेट पर हुआ बड़ा हादसा

Arjun Kapoor, Bhumi, Jackky Bhagnani Injured: हाल ही में सैफ अली खान पर हमला हुआ, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. इसी बीच अब एक हादसे में अर्जुन कपूर समेत कई और स्टार्स के भी घायल हो गए हैं. जानिए इस पूरी घटना कि डिटेल..

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-18T120739.670

सैफ के बाद ये सेलेब्स हुए जख्मी

Arjun Kapoor, Bhumi, Jackky Bhagnani Injured: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif ali khan) पर हाल ही में एक चोर ने घर में घुसकर हमला किया, जिसमें अभिनेता बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद सैफ को फौरन मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी सर्जरी भी की गई. सैफ पर हुए इस हमले ने पूरे इंडस्ट्री को दहला कर रख दिया है. इसी बीच अब हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को शाॅक्ड कर दिया है. 

Advertisment

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, हाल ही फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' के सेट पर छत गिर पड़ी. इस हादसे में  भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर, जैकी भगनानी और डायरेक्टर मुदस्सर अजीज घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' की शूटिंग रॉयल पाम्स स्थित इंपीरियल पैलेस में चल रही थी, जहां फिल्म का पूरा सेट तैयार किया गया था. लेकिन जब अर्जुन कपूर, जैकी भगनानी और भूमि पेडनेकर इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी अचानक फिल्म के सेट की छत धड़धड़ाकर इन सेलेब्स के ऊपर गिर गई. 

कई लोग हुए जख्मी

हालांकि बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अशोक दुबे ने इस घटना की पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान साउंड सिस्टम की वजह से वहां वाइब्रेशन पैदा हो गई थी, जिसकी वजह से छत गिर गई. इस घटना में अर्जुन कपूर, जैकी भगनानी और मुदस्सर अजीज घायल हो गए हैं. लेकिन सौभाग्य से वह टुकड़ों में गिरी इसलिए हमारे पास एक गड्ढे जैसी जगह थी, जहां हम सब छुप गए थे और इसकी वजह से हमारी जान बच पाई. लेकिन फिर भी कई लोगों को चोट लग गई है.' फिलहाल इस खबर ने एक बार फिर से इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है.

ये भी पढ़ें- रणवीर-दीपिका ने बेटी दुआ संग अंटेड की कजिन की शादी, रियल लाइफ मस्तानी संग राॅयल अंदाज में दिखें बाजीराव

अर्जुन कपूर Bollywood News in Hindi Saif Ali Khan Entertainment News in Hindi Arjun Kapoor, Bhumi, Jackky Bhagnani Injured mere husband ki biwi मनोरंजन की खबरें Arjun Kapoor bhumi pednekar jackky bhagnani latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment