करीना कपूर नशे में थीं चूर इसलिए पति सैफ की नहीं कर पाईं मदद! इन खबरों पर ट्विंकल खन्ना ने किया रिएक्ट

Twinkle Khanna viral post: सैफ अली खान पर हुए हमले के पीछे लोग करीना कपूर को जिम्मेदार बता रहे हैं. इसी बीच अब ट्विंकल खन्ना ने इस पर रिएक्ट किया है. जानिए एक्ट्रेस ने करीना को लेकर क्या कहा है.

Twinkle Khanna viral post: सैफ अली खान पर हुए हमले के पीछे लोग करीना कपूर को जिम्मेदार बता रहे हैं. इसी बीच अब ट्विंकल खन्ना ने इस पर रिएक्ट किया है. जानिए एक्ट्रेस ने करीना को लेकर क्या कहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
SACS

करीना को लेकर ट्विंकल ने कही ये बात

Twinkle Khanna viral post: सैफ अली खान (Saif ali khan) पर कुछ समय पहले एक चोर ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया था. चोर ने सैफ पर लगातार 6 बार चाकू से वार किया था, जिसकी वजह से सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे.जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. जहां पर उनकी सर्जरी हुई थी. वहीं करीब पांच दिन तक अस्पताल में रहने के बाद सैफ को डिस्चार्ज कर दिया गया था. अब उनकी तबीयत में सुधार है. इसी बीच सैफ पर हुए हमले को लेकर कुछ लोग लगातार करीना (kareena kapoor) को ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि करीना की वजह से ही सैफ पर हमला हुआ है. वो इतनी नशे में थीं कि वो अपने पति की मदद नहीं कर पाईं. वहीं अब करीना को लेकर उड़ रही इन अफवाहों पर अक्षय कुमार (Akshay kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle khanna) ने रिएक्ट किया है. जानिए उन्होंने क्या कहा है. 

Advertisment

करीना को लेकर ट्विंकल ने कही ये बात

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टा पर एक आर्टिकल शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- 'इस सोसाइटी में हमेशा हर चीज का दोष पत्नियों और महिलाओं पर मढ़ दिया जाता है. उन्होंने अपने आर्टिकल में ऐसे कई उदाहरण दिए हैं. इस आर्टिकल का एक हिस्सा उन्होंने पोस्ट किया है, जो सैफ-करीना से रिलेट करता है. इसमें लिखा है कि 'एक अभिनेता को चाकू मारे जाने के बाद, हास्यास्पद अफवाहें उड़ीं कि उसकी पत्नी घर पर नहीं थी या इतनी नशे में थी कि हमले के दौरान उसकी मदद नहीं कर सकी. लोगों को बस पत्नी पर दोष मढ़ने में मजा आता था, जो एक बहुत ही परिचित पैटर्न है. '

अनुष्का पर मढ़ा गया था ब्लेम 

इतना ही नहीं अपने पोस्ट में कई लोगों का उदाहरण देते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा है- 'जब बीटल्स अलग हुए, तो लोगों ने योको ओनो को दोषी ठहराया. मेलानिया की अक्सर अपने पति की नीतियों के प्रति चुप रहने या सीमित सार्वजनिक विरोध के लिए आलोचना की जाती है. जिल बिडेन को जो को अपना अभियान जारी रखने के लिए मजबूर करने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. जब विराट कोहली आउट होते हैं, तो अनुष्का की किरकिरी होती है.यह एक व्यापक मुद्दा है, जो लोगों की नजरों में जोड़ों तक ही सीमित नहीं है . यह एक बड़ा मुद्दा है, जो सार्वजनिक रूप से कपल तक सीमित नहीं है.' ट्विंकल खन्ना का करीना के सपोर्ट के लिए किया गया ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

ये भी पढ़ें- डॉक्टर ने प्रेग्नेंट महिला के शरीर से निकाला दिल, पति ने जेल से रचा ऐसा षड्यंत्र, रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का क्लाइमैक्स

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi kareena kapoor khan latest entertainment news Saif Ali Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Twinkle Khanna Akshay Kumar and Twinkle Khanna twinkle khanna post saif ali khan stabbed
      
Advertisment