Kareena kapoor khan big statement: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते गुरुवार रात लगभग 2.30 बजे के आसपास उनके घर में एक शख्स घुसने कि कोशिश कर रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे में वह शख्स चोरी के मकसद से आया था, जिसे एक्टर की हाउसकीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके हाथ में चाकू देखकर वह चीखने लगीं. इसके बाद सैफ अपने परिवार को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर उससे लड़े. हालांकि इस दौरान वह बुरी तरह से जख्मी भी हो गए. उस शख्स ने सैफ पर लगातार 6 बार चाकू से वार किया, जिसमें वह घायल हो गए और खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचे.जहां उकी सर्जरी हुई. फिलहाल एक्टर कि हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है.
करीना ने किया चौंकाने वाला खुलासा
वहीं सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से एक के बाद एक कई और नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की थ्योरी भी सवालों के घेरे में है तो वहीं हमलावर के इरादे को लेकर भी कई तरह के सस्पेंस हैं. लेकिन इस बीच सैफ की पत्नी करीना कपूर का भी पुलिस को दिया गया बयान सामने आया है, जिसने हलचल मचा दी है.दरअसल, बांद्रा पुलिस के सामने दर्ज कराए गए बयान में करीना कपूर ने ये खुलासा किया है कि जब हमलवार घर में घुसा तो वह बहुत ज्यादा गुस्से में था. करीना ने ये भी खुलासा किया कि वह चोरी के इरादे से नहीं आया था. क्योंकि करीना के मुताबिक जेवर जेवरात वहीं रखे थे लेकिन उसने किसी भी किमती चीज को हाथ तक नहीं लगाया.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
बता दें कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला था कि सैफ के घर में घुसने वाले संदिग्ध का इरादा चोरी था. लेकिन अब करीना के इस बयान से इस बात का अनुमान लग गया है कि हमलावर किस उद्देश्य से आया था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने इस पूरे मामले में सैफ और करीना दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. इसके साथ ही इस घटना के समय जो भी मौजूद थे, उन सभी लोगों से भी बयान लिए हैं.
बेरहमी सेकिया था 6 बार चाकू से हमला
आगे करीना ने बताया कि सैफ पर हमले के बाद वह काफी घबरा गई थी. हमलावर से बचकर कैसे भी वह बच्चों को लेकर 12वीं मंजिल पर गईं. वहीं, हादसे के बाद सभी उनकी बहन करिश्मा के घर चले गए.बता दें कि जिस तरह से हमलावर ने बेगहमी से सैफ पर चाकू से वार किया था, उसमें उनकी जान भी जा सकती थी. चोर ने जिस चाकू से सैफ पर हमला किया था, उसका नोकिला भाग टूटकर उनकी पीठ में फंस गया था. चाकू का ये टुकड़ा लगभग 2.5 इंच का था जो सैफ की रीढ़ की हड्डी से सिर्फ 2 मिलीमीटर की दूरी पर ही फंसा था, जिससे सैफ को पैरालिसिस भी हो सकता था. इस हमले में सैफ की जान बाल-बाल बची है.
ये भी पढ़ें- बाॅलीवुड में तबाही! सैफ अली खान के बाद अब अर्जुन कपूर समेत ये सेलेब्स हुए घायल, सेट पर हुआ बड़ा हादसा