सैफ अली खान को मारने आया था हमलावर? करीना कपूर ने किया सनसनीखेज खुलासा

Kareena kapoor khan big statement: सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अब तक ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि ये चोरी का मामला था. लेकिन हाल ही में करीना कपूर ने पुलिस को दिए गए बयान में जो खुलासा किया है, उसने इस केस को एंगल को ही मोड़कर रख दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-18T125417.796

करीना ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Kareena kapoor khan big statement: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते गुरुवार रात लगभग 2.30 बजे के आसपास उनके घर में एक शख्स घुसने कि कोशिश कर रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे में वह शख्स चोरी के मकसद से आया था, जिसे एक्टर की हाउसकीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके हाथ में चाकू देखकर वह चीखने लगीं. इसके बाद सैफ अपने परिवार को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर उससे लड़े. हालांकि इस दौरान वह बुरी तरह से जख्मी भी हो गए. उस शख्स ने सैफ पर लगातार 6 बार चाकू से वार किया, जिसमें वह घायल हो गए और खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचे.जहां उकी सर्जरी हुई. फिलहाल एक्टर कि हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है. 

Advertisment

करीना ने किया चौंकाने वाला खुलासा

वहीं सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से एक के बाद एक कई और नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की थ्योरी भी सवालों के घेरे में है तो वहीं हमलावर के इरादे को लेकर भी कई तरह के सस्पेंस हैं. लेकिन  इस बीच सैफ की पत्नी करीना कपूर का भी पुलिस को दिया गया बयान सामने आया है, जिसने हलचल मचा दी है.दरअसल, बांद्रा पुलिस के सामने दर्ज कराए गए बयान में करीना कपूर ने ये खुलासा किया है कि जब हमलवार घर में घुसा तो वह बहुत ज्यादा गुस्से में था. करीना ने ये भी खुलासा किया कि वह चोरी के इरादे से नहीं आया था. क्योंकि करीना के मुताबिक जेवर जेवरात वहीं रखे थे लेकिन उसने किसी भी किमती चीज को हाथ तक नहीं लगाया.

मामले की जांच में जुटी है पुलिस

बता दें कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला था कि सैफ के घर में घुसने वाले संदिग्ध का इरादा चोरी था. लेकिन अब करीना के इस बयान से इस बात का अनुमान लग गया है कि हमलावर किस उद्देश्य से आया था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने इस पूरे मामले में सैफ और करीना दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. इसके साथ ही इस घटना के समय जो भी मौजूद थे, उन सभी लोगों से भी बयान लिए हैं. 

 बेरहमी सेकिया था 6 बार चाकू से हमला

आगे करीना ने बताया कि सैफ पर हमले के बाद वह काफी घबरा गई थी. हमलावर से बचकर कैसे भी वह बच्चों को लेकर 12वीं मंजिल पर गईं. वहीं, हादसे के बाद सभी उनकी बहन करिश्मा के घर चले गए.बता दें कि जिस तरह से हमलावर ने बेगहमी से सैफ पर चाकू से वार किया था, उसमें उनकी जान भी जा सकती थी. चोर ने जिस चाकू से सैफ पर हमला किया था, उसका नोकिला भाग टूटकर उनकी पीठ में फंस गया था. चाकू का ये टुकड़ा लगभग  2.5 इंच का था जो सैफ की रीढ़ की हड्डी से सिर्फ 2 मिलीमीटर की दूरी पर ही फंसा था, जिससे सैफ को पैरालिसिस भी हो सकता था. इस हमले में सैफ की जान बाल-बाल बची है. 

ये भी पढ़ें- बाॅलीवुड में तबाही! सैफ अली खान के बाद अब अर्जुन कपूर समेत ये सेलेब्स हुए घायल, सेट पर हुआ बड़ा हादसा

Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi saif ali khan attack Kareena kapoor khan big statement Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Saif Ali Khan Attack Case हिंदी में मनोरंजन की खबरें saif ali khan attacked with knife
      
Advertisment