/newsnation/media/media_files/2025/11/11/after-dharmendra-death-rumors-jackie-chan-death-spread-on-social-media-know-truth-2025-11-11-18-07-27.jpg)
Jackie Chan Death Rumours
Jackie Chan Death Rumours: सोशल मीडिया पर आज सुबह से बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र की निधन की खबरें चल रही थी. हालांकि एक्टर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने इन खबरों को झूठ बताया है. इसी बीच हॉलीवुड एक्शन स्टार जैकी चैन के निधन की खबरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर जैकी चैन के फैंस भी भड़क गए और इन बेतूकी खबरों को शेयर ना करने के लिए कहने लगे. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
धर्मेंद्र के निधन की अफवाह
11 नवंबर की सुबह अचानक सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने लगीं जिनमें दावा किया गया कि वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. इन खबरों को देखते ही कुछ सेलेब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर शोक जताना शुरू कर दिया. हालांकि, धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि धर्मेंद्र बिल्कुल स्वस्थ हैं और लोगों से ऐसी अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की.
वहीं धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर बयान जारी कर अपने पिता के स्वस्थ होने की जानकारी दी और फेक न्यूज फैलाने वालों को फटकार लगाई.
जैकी चैन की मौत की झूठी खबर
इसी बीच हॉलीवुड सुपरस्टार जैकी चैन के निधन की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर फैलने लगीं. कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया कि 71 वर्षीय जैकी चैन का निधन उनकी पुरानी चोट या किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण हुआ है. इन खबरों के फैलते ही जैकी चैन के दुनियाभर के फैंस ने सोशल मीडिया पर इन पोस्ट्स को फेक न्यूज बताते हुए नाराजगी जताई और अफवाह फैलाने वालों को जमकर लताड़ लगाई.
Facebook’s latest fake news: Jackie Chan has passed.
— Digital Gal 🌸 (@DigitalGal_X) November 10, 2025
He hasn’t. pic.twitter.com/fxBdLGuRCf
यह पहली बार नहीं है जब जैकी चैन की मौत की अफवाह फैली हो. बता दें कि साल 2015 में भी उनके निधन की झूठी खबर वायरल हुई थी, जिस पर खुद एक्टर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि 'इन खबरों से मैं भी हैरान हूं.'
Jackie Chan risked his life by jumping from a 24-story building for this scene. pic.twitter.com/YoPfvdiSLG
— Dudes Posting Their W’s (@DudespostingWs) November 2, 2025
ये भी पढ़ें: 'अमल को ही ट्रॉफी दे दो', मृदुल तिवारी के मिड-वीक एविक्शन से गुस्से में फैंस, Bigg Boss को किया बायकॉट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us