Dharmendra के बाद उड़ी Jackie Chan के निधन की अफवाह, यहां जानें क्या है इसकी सच्चाई?

Jackie Chan Death Rumours: सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों के बीच अब हॉलीवुड सुपरस्टार जैकी चैन की मौत की खबरें भी वायरल हो रही है.

Jackie Chan Death Rumours: सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों के बीच अब हॉलीवुड सुपरस्टार जैकी चैन की मौत की खबरें भी वायरल हो रही है.

author-image
Uma Sharma
New Update
after Dharmendra death rumors Jackie Chan death spread on social media know truth

Jackie Chan Death Rumours

Jackie Chan Death Rumours: सोशल मीडिया पर आज सुबह से बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र की निधन की खबरें चल रही थी. हालांकि एक्टर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने इन खबरों को झूठ बताया है. इसी बीच  हॉलीवुड एक्शन स्टार जैकी चैन के निधन की खबरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर जैकी चैन के फैंस भी भड़क गए और इन बेतूकी खबरों को शेयर ना करने के लिए कहने लगे. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

धर्मेंद्र के निधन की अफवाह

11 नवंबर की सुबह अचानक सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने लगीं जिनमें दावा किया गया कि वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. इन खबरों को देखते ही कुछ सेलेब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर शोक जताना शुरू कर दिया. हालांकि, धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि धर्मेंद्र बिल्कुल स्वस्थ हैं और लोगों से ऐसी अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की.

वहीं धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर बयान जारी कर अपने पिता के स्वस्थ होने की जानकारी दी और फेक न्यूज फैलाने वालों को फटकार लगाई.

जैकी चैन की मौत की झूठी खबर

इसी बीच हॉलीवुड सुपरस्टार जैकी चैन के निधन की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर फैलने लगीं. कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया कि 71 वर्षीय जैकी चैन का निधन उनकी पुरानी चोट या किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण हुआ है. इन खबरों के फैलते ही जैकी चैन के दुनियाभर के फैंस ने सोशल मीडिया पर इन पोस्ट्स को फेक न्यूज बताते हुए नाराजगी जताई और अफवाह फैलाने वालों को जमकर लताड़ लगाई.

यह पहली बार नहीं है जब जैकी चैन की मौत की अफवाह फैली हो. बता दें कि साल 2015 में भी उनके निधन की झूठी खबर वायरल हुई थी, जिस पर खुद एक्टर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि 'इन खबरों से मैं भी हैरान हूं.'

ये भी पढ़ें: 'अमल को ही ट्रॉफी दे दो', मृदुल तिवारी के मिड-वीक एविक्शन से गुस्से में फैंस, Bigg Boss को किया बायकॉट

Dharmendra Health Update isha deol Hema Malini Dharmendra Jackie Chan
Advertisment