/newsnation/media/media_files/2025/04/26/RlQs3PHUNzekh2SPyNNh.jpg)
अदनान सामी की नागरिकता पर उठे सवाल
Adnan sami citizenship controversy: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की वादियों में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हमले के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है. हिंदू-मुस्लिम को लेकर भी देश में विवाद काफी बढ़ गया है. इस आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने आदेश जारी किया है कि जो पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा में भारत आए हैं उन्हें देश छोड़कर जाना होगा. सरकार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.
अदनान सामी की नागरिकता पर उठे सवाल
इसी बीच कई यूजर्स मशहूर सिंगर अदनान सामी की नागरिकता के पीछे पड़ गए. लोगों ने उनकी नागरिकता को लेकर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं, जिसके बाद अदनान सामी ने ट्रोलर्स को ऐसा जवाब दिया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, हाल ही में, एक नेटिजन ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा और पूछा कि क्या अदनान सामी को भी पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा? यूजर ने ये पोस्ट केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी नागरिक को भारत में न रहने देने की बात कही थी. यूजर ने एक्स पर लिखा, “अदनान सामी का क्या?”
Who’s going to tell this illiterate idiot!!😂 https://t.co/OoH4w5iPQ3
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) April 25, 2025
सिंगर ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
ऐसे में यूजर के इस पोस्ट पर जवाब देने में अदनान सामी भी पीछे नहीं हटे. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'कौन इस अनपढ़ गवार को बताएगा.' इतना ही नहीं, एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने अदनान सामी का मजाक उड़ाते हुए लिखा,”हमारे अपने लाहौरी अदनान सामी ऐसे लग रहे हैं, जैसे बलून से हवा निकल चुकी है.. गेट वेल सून.” यूजर के इस ट्वीट पर अदनान सामी ने लिखा, “यहां तक कि तुम सही से समझ नहीं पाए, तुम बेवकूफ़ हो... मेरी जड़ें पेशावर से हैं- लाहौर से नहीं!! यह सोचना कि तुम (गलत) सूचना मंत्री थे और तुम्हें किसी भी सूचना के बारे में कोई जानकारी नहीं है!!!! मेरी तो हवा निकल गई- तुम अभी भी बैलून हो! और तुम विज्ञान मंत्री थे?... क्या वह बकवास का विज्ञान था?? अब मुझे पता चला कि तुम्हारे नाम में 'CH' का क्या मतलब है! सिंगर का ट्रोलर्स को दिया ये जवाब इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में है.
Even that you didn’t get right you dumb Ass…My roots are from Peshawar- Not Lahore!! To think that you were Minister of (Mis) Information and have no knowledge about any information!!!! Meri tho hawa nikal gaee- Tu abhi bhi Balloon hai! And you were Minister of Science?… Was… https://t.co/QRuRggBPuO
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) April 26, 2025
ऐसे मिली थी भारत की नागरिकता
बता दें कि सिंगर अदनान सामी इंग्लैंड में पैदा हुए थे और उनके पास पाकिस्तान की नागरिकता थी. हालांकि वह कई सालों से भारत में काम कर रहे थे, जिसके बाद साल 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई थी. तबसे वह अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रह रहे हैं. उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पाकिस्तान में खतरा महसूस होता है. यही वजह है कि वह भारत में रहना चाहते हैं, हालांकि यहां की नागरिकता पाने के लिए उन्हें पाकिस्तानी सरकार से लंबी लड़ाई भी लड़नी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें- कानूनी पचड़े में फंसे सिंगर AR Rahman, गाना चोरी का लगा आरोप, कोर्ट ने भेजा 2 करोड़ जुर्माने का नोटिस