कानूनी पचड़े में फंसे सिंगर AR Rahman, गाना चोरी का लगा आरोप, कोर्ट ने भेजा 2 करोड़ जुर्माने का नोटिस

A R Rahman Copyright Allegations: बॉलीवुड के फेमस सिंगर ए.आर.रहमान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि सिंगर को कोर्ट ने 2 करोड़ का नोटिस भेजा है. यह मुकदमा तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' के गीत वीरा राजा वीरा के लिए दायर किया गया है. जानिए पूरा मामला..

A R Rahman Copyright Allegations: बॉलीवुड के फेमस सिंगर ए.आर.रहमान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि सिंगर को कोर्ट ने 2 करोड़ का नोटिस भेजा है. यह मुकदमा तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' के गीत वीरा राजा वीरा के लिए दायर किया गया है. जानिए पूरा मामला..

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-04-26T135453.060

कानूनी पचड़े में फंसे सिंगर AR Rahman

A R Rahman Copyright Allegations: बॉलीवुड के फेमस सिंगर ए.आर.रहमान कुछ समय पहले अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे. लेकिन अब वह  एक नए विवाद में फंस गए है. सिंगर को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि कोर्ट ने उन्हें 2 करोड़ का नोटिस भेजा है. ये मामला उनकी फिल्म पोन्नियन सेलवन 2 के गाना ‘वीरा राजा वीरा’ से जुड़ा है, जिसपर कॉपीराइट का मामला सामने आया है. इसी पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने संगीतकार को 2 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है.

Advertisment

क्या है मामला?

यह विवाद क्लासिकल सिंगर फैयाज वसीफुद्दीन डागर की ओर से दायर याचिका के बाद सामने आया है. फैयाज ने कोर्ट में ये दावा किया है कि ए.आर.रहमान का गाना ‘वीरा राजा वीरा’ उनके पिता नासिर फैयाजुद्दीन डागर और चाचा जहीरुद्दीन डागर द्वारा पेश की गई ‘शिव स्तुति’ से काफी हद तक मैच होता है. लेकिन ए.आर. रहमान ने अपने गाने में डागर परिवार को इसका कोई क्रेडिट नहीं दिया है. ऐसे में फैयाज वसीफुद्दीन ने ए.आर. रहमान पर उनके गाने की धुन और भाव को काॅपी करने का आरोप लगाया है. 

कोर्ट ने रहमान की दलीलें की खारिज

फैयाज डागर ने कहा कि उन्होंने कई बार एआर रहमान से संपर्क किया, लेकिन शुरुआत में रहमान ने किसी भी तरह की मान्यता नहीं दी. बाद में कुछ हद तक स्वीकार किया, लेकिन फिर भी कोई ठोस समाधान नहीं निकला, जिसके बाद साल 2023 में  फैयाज ने कोर्ट का रुख किया था. वहीं एआर रहमान ने अपने बचाव में कहा था कि ‘शिव स्तुति’ एक पारंपरिक ध्रुपद शैली की रचना है, जो सार्वजनिक डोमेन का हिस्सा है. उन्होंने कोर्ट में यह भी दावा किया कि उनका गाना ‘वीरा राजा वीरा’ एक मूल रचना है, जिसे आधुनिक संगीत तकनीकों और 227 लेयर के साथ तैयार किया गया है. हालांकि, कोर्ट ने रहमान की दलीलें खारिज कर दी.

सिंगर पर 2 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना

कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ‘वीरा राजा वीरा’ सिर्फ ‘शिव स्तुति’ से प्रेरित नहीं है, बल्कि वास्तव में कुछ बदलावों के साथ उसके जैसा ही है. न्यायालय ने एआर रहमान और मद्रास टॉकीज को रजिस्ट्री में 2 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने गाने और फिल्म के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर डागर भाइयों को क्रेडिट देने का भी निर्देश दिया है और प्रतिवादियों पर 2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- अपनी ही बेटी की मौत के लिए ये एक्ट्रेस करती थी दुआ, आखिरी बार देखने भी नहीं गई थी लाडली का चेहरा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Delhi High Court Ar Rahman AR Rahman legal notice AR Rahman copyright issue AR Rahman plagiarism veera Raja Veera controversy
      
Advertisment