/newsnation/media/media_files/2025/05/07/Z7Qp2Q1lanDa2DE19RsL.jpg)
Adnan Sami Reaction On Operation Sindoor
Adnan Sami Reaction On Operation Sindoor: भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए मिसाइल अटैक किया और पहलगाम में हुए हमले का बदला ले लिया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कुल मिलाकर, 9 जगहों को निशाना बनाया गया है. इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है. जिसे सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर किया है. वहीं इस खबर को सुनकर पूरे देश में खुशी की लेहर है.
इसी बीच सिंगर अदनान सामी ने भी इस पर रिएक्ट किया है. जी हां, उन्होंने सराहना करते हुए कई सारे पोस्ट शेयर किए हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं अदनान सामी ने इसपर क्या कुछ कहा?
🙌#OperationSindoorpic.twitter.com/qzXPM5lAMT
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
अदनान सामी ने किया रिएक्ट
Jai Hind!! 🇮🇳
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
#OperationSindoorpic.twitter.com/tznZRUloLD
सिंगर अदनान सामी ने हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. उन्होंने पहलगाम हमले पर भी अपना रिएक्शन दिया था. वहीं अब उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी खुशी जाहिर की है. बता दें, अदनान सामी ने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'जय हिंद.' इसके साथ ही तिरंगे वाली इमोजी भी पोस्ट की है. इसके अलावा, अदनान ने एक पोस्टर और शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'सिंदूर से तंदूर तक.' वहीं उन्होंने इनके पोस्ट्स के अलावा दो एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें न्यूज एंकर के सिर पर गन तानी हुई है. इसे शेयर करते हुए लिखा- 'पाकिस्तानी टीवी न्यूज एंटर इस समय. ऑल इज वेल.'
Pakistani TV News Anchors Right Now!!
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
“AAAAL IS VELLLL !!!”
#OperationSindoorpic.twitter.com/aDCk34tYMf
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' की तरह, बॉलीवुड की इन 4 फिल्मों में भी दिखा है वायुसेना का पराक्रम