Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' की तरह, बॉलीवुड की इन 4 फिल्मों में भी दिखा है वायुसेना का पराक्रम

Bollywood Films On Air Force Connection: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. तो चलिए इस मौके पर हम आपको भारतीय वायुसेना के पराक्रम को बयां करती फिल्मों के बारे में बताते हैं.

Bollywood Films On Air Force Connection: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. तो चलिए इस मौके पर हम आपको भारतीय वायुसेना के पराक्रम को बयां करती फिल्मों के बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Operation Sindoor Hindustan Ki Kasam to Mausam these Bollywood films show  might of the Indian Air Force.......

Bollywood Films On Air Force Connection

Bollywood Films On Air Force Connection: जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने मुंह तोड़ जवाब दे दिया है. जी हां, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया है. आपको बता दें कि इस एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया. वहीं भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद हर तरफ भारतीय वायुसेना की जमकर तारीफ हो रही है. तो चलिए इस मौके पर हम आपको भारतीय वायुसेना के पराक्रम को बयां करती फिल्मों के बारे में बताते हैं.

Advertisment

मौसम

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन पंकज कपूर ने किया था. इस फिल्म में शाहिद कपूर और सोनम कपूर मुख्य किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में कारगिल वार को भी दिखाया गया था. एयरफोर्स में फाइटर प्लेन के साथ फिल्माए शाहिद के दृश्य फैंस को काफी पसंद आए थे.

विजेता

इसके अलावा, 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'विजेता' में भी भारतीय वायुसेना के सामर्थ्य को बयां करती है. जी हां, ये फिल्म कुछ दुर्लभ हवाई तस्वीरों के लिए लोकप्रिय मानी जाती है, फिल्म में उन लड़ाकू विमान को दिखाया गया था जो तब वायु सेना के पास उपलब्ध थे.

अग्निपंख

वहीं फिल्म 'अग्निपंख' साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को संजीव पुरी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में जिम्मी शेरगिल, समीर धर्माधिकारी, राहुल देव , शमिता शेट्टी, ऋचा, दिव्या दत्ता आदि नजर आये.

हिंदुस्तान की कसम

अआप्को बता दें कि वीरू देवगन की साल 1999 में आई फिल्म 'हिंदुस्तान की कसम' भी वायुसेना के पराक्रम को दर्शाती है. इस फिल्म में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और मनीषा कोइराला अहम भूमिका में दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें: जंग के हालातों में खुद को कैसे रखें सुरक्षित? आर्मी की एक्स मेजर ने बताया Mock Drill के दौरान रखें इन बातों का ध्यान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें pahalgam bollywood films Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack Operation Sindoor Operation Sindoor Update operation sindoor in hindi Bollywood Films On Air Force Connection
      
Advertisment