Adnan sami viral post on pakistan: बाॅलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी इंग्लैंड में पैदा हुए थे और उनके पास पाकिस्तान की नागरिकता थी. हालांकि वह कई सालों से भारत में काम कर रहे थे, जिसके बाद साल 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई थी. तबसे वह अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रह रहे हैं. उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पाकिस्तान में खतरा महसूस होता है. यही वजह है कि वह भारत में रहना चाहते हैं, हालांकि यहां की नागरिकता पाने के लिए उन्हें पाकिस्तानी सरकार से लंबी लड़ाई भी लड़नी पड़ी थी.
सामी ने दिखाया भारत के लिए प्यार
वहीं पाकिस्तान से भारत आकर बसे अदनान सामी भारत के लिए अपना प्यार साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. उन्हें अक्सर पोस्ट शेयर कर पाकिस्तान और पाकिस्तान की सेना की खिल्ली उड़ाते हुआ देखा जाता है. अब हाल ही में एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं. इस बार सिंगर ने अपने रीसेंट ट्वीट में एक वीडियो पोस्ट कर आसिम मुनीर के प्रमोशन का जमकर मजाक उड़ाया है.
आसिम मुनीर को मिली फील्मड मार्शल की रैंक
दरअसल, पाकिस्तानी आर्मी के चीफ जनरल आसिम मुनीर का मंगलवार को प्रमोशन कर दिया गया. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद अब वह फील्मड मार्शल की रैंक पर हो गए हैं. ऐसे में अब लोग आसिम मुनीर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं पहले पाकिस्तान के नागरिक रह चुके अदनान सामी ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर आसिम मुनीर का मजाक उड़ाते हुए इनडायरेक्टली उन्हें गधों का सरताज बोला है.
अदनान ने आसिम मुनीर को कहा गधों का सरताज
अदनान सामी ने वीडियो पोस्ट करके लिखा है, ‘जनरल आसिम मुनीर का फील्ड मार्शल बनने के बाद पाकिस्तान सरकार को संबोधित करते हुए दिया गया एक्सेप्टेंस स्पीच.’ वहीं अदनान ने जो क्लिप शेयर किया है उसमें एक शख्स बोल रहा है, 'मेरे दोस्तो, मेरे भाइयों मुझे खुशी हुई है कि आप लोगों ने मुझे अपनी अंजुमन का सदर बनाया है. मैं आप लोगों को यकीन दिलाता हूं कि इंसान होते हुए भी मैं दुनियाभर के तमाम गधों, जानवरों और उन इंसानों के अधिकारों की भी रक्षा करूंगा जो जानवरों से भी बदतर जिंदगी जी रहे हैं. मेरे दोस्तों इंसानों ने हमेशा आपको गलत समझा है. आपने कभी सोचा? ऐ पागल दे पुत्ररों, तुम इंसानों को बहुत बड़ा समझते हो, लेकिन इंसान तो इतना चालाक है कि जरूरत पड़ने पर हमें बाप तक बना लेता है.' अदनान का ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा शो के सबसे बड़े आर्टिस्ट का हुआ निधन, सदमे में पूरी टीम