/newsnation/media/media_files/2025/02/12/0CUVZLg6g76zRaNeap98.jpeg)
Aditya Roy Kapur Viral Video
Aditya Roy Kapur Viral Video: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर को बेस्ट रोमांटिक सीन्स देने के लिए जाना जाता है. उन्होंने ऑन स्क्रीन आशिकी 2 से लेकर कई मूवी में रोमांटिक रोल निभाए है. फैंस उनके लुक के साथ-साथ उनकी एक्टिंग के भी दिवाने है. लड़कियों में उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस अपना दिल उन्हें दे चुकी हैं. वहीं फीमेल फैंस उन्हें देखकर अपना होश खो बैठती हैं.
किस करने की कोशिश करती है फैन
आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्टर कुछ महिलाओं से घिरे हुए हैं. वीडियो में फीमेल फैन आदित्य रॉय कपूर के साथ पहले तो फोटो क्लिक करवाती है. उसके बाद वो उनके गले लगती है और फिर जबरदस्ती उन्हें किस करने की कोशिश करती है. जिससे एक्टर काफी अनकंफर्टेबल हो जाती है. हालांकि वो इस कोशिश में नाकाम हो जाती है.
एम्बेरेसिंग मोमेंट का किया सामना
आदित्य को देखकर लग रहा है कि वो इस दौरान उससे पीछा छुड़ाना चाहते हैं. कभी -कभी सेलिब्रिटीज को भी फैंस के साथ ऐसे एम्बेरेसिंग मोमेंट का सामना करना पड़ता है. वैसे तो अक्सर एक्ट्रेस के साथ फैंस ऐसी हरकत करते हैं, लेकिन इस बार आदित्य रॉय कपूर भी फीमेल फैन के सामने फंस गए.
उदित नारायण से किया कंपेयर
उनकी इस वीडियो के बाद फैंस ने उन्हें उदित नारायण से कंपेयर करना शुरु कर दिया है. हाल ही में उदित नारायण के एक शो में एक महिला उनके पास फोटो लेने के लिए आती है. जिसके बाद वह महिला को किस करने लग जाते है.
WTF! what is Udit Narayan doing 😱 pic.twitter.com/Rw0azu72uY
— Abhishek (@vicharabhio) January 31, 2025
यूजर ने किए कमेंट
इस वीडियो पर यूजर जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- कुछ लोग प्यार से भागते हैं और कुछ उसकी ओर भागते हैं उदित जी ने समझदारी चुनी. दूसरे यूजर ने लिखा- उदित जी इंट्रोवर्ट है. तीसरे यूजर ने लिखा- आदित्य कपूर के पास क्लास और स्टैंडर्ड है.
ये भी पढ़ें- बाबा निराला से कैसे बदला लेगी पम्मी? सामने आया 'आश्रम 3 पार्ट 2' का टीजर
ये भी पढ़ें-वरुण धवन ने ठुकराया था समय रैना के शो का ऑफर, रणवीर इलाहाबादिया को बताया था कारण