'सांस्कृतिक संबंधों के लिए दूरी कोई बाधा नहीं,' अर्जेंटीना में भव्य स्वागत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी
Breaking News: अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, आज राष्ट्रपति जेवियर माइली से करेंगे मुलाकात
दिल्ली-एनसीआर में 6 जुलाई को येलो अलर्ट, पूरे सप्ताह बरसात के आसार, पारा नहीं जाएगा 34 डिग्री के पार
रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस में ईडी का एक्शन, करोड़ों की संपत्ति कुर्क
नोएडा: बुजुर्ग महिला से साइबर ठगी मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस बोली- ठगों ने खरीदे हथियार
एनडीए कैडेट्स के लिए होगी ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्क्रीनिंग, आज रिलीज होगा पहला गाना
टेक्सास में बाढ़ ने ली 13 लोगों की जान, 20 से अधिक बच्चे लापता
मॉनसून की बारिश में घमौरियों और रैशेज से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत
'गालियां आती थीं, सेक्स सीन होते थे', परेश रावल का OTT कंटेंट पर फूटा गुस्सा, सरेआम कह डाली ऐसी बात

आदित्य रॉय कपूर को जबरदस्ती किस करने लगी फीमेल फैन, तो लोग करने लगे उदित नारायण से कंपेयर

Aditya Roy Kapur Viral Video: आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक फिमेल फैन जबरदस्ती उन्हें किस करने की कोशिश कर रही है. जिसके बाद लोगों ने उन्हें उदित नारायण से कंपेयर करने लग गए है.

Aditya Roy Kapur Viral Video: आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक फिमेल फैन जबरदस्ती उन्हें किस करने की कोशिश कर रही है. जिसके बाद लोगों ने उन्हें उदित नारायण से कंपेयर करने लग गए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Aditya Roy Kapur awkward moment with female fan

Aditya Roy Kapur Viral Video

Aditya Roy Kapur Viral Video: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर को बेस्ट रोमांटिक सीन्स देने के लिए जाना जाता है. उन्होंने ऑन स्क्रीन आशिकी 2 से लेकर कई मूवी में रोमांटिक रोल निभाए है. फैंस उनके लुक के साथ-साथ उनकी एक्टिंग के भी दिवाने है. लड़कियों में उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस अपना दिल उन्हें दे चुकी हैं. वहीं फीमेल फैंस उन्हें देखकर अपना होश खो बैठती हैं. 

Advertisment

किस करने की कोशिश करती है फैन

आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्टर कुछ महिलाओं से घिरे हुए हैं. वीडियो में फीमेल फैन आदित्य रॉय कपूर के साथ पहले तो फोटो क्लिक करवाती है. उसके बाद वो उनके गले लगती है और फिर जबरदस्ती उन्हें किस करने की कोशिश करती है. जिससे एक्टर काफी अनकंफर्टेबल हो जाती है. हालांकि वो इस कोशिश में नाकाम हो जाती है.

एम्बेरेसिंग मोमेंट का किया सामना

आदित्य को देखकर लग रहा है कि वो इस दौरान उससे पीछा छुड़ाना चाहते हैं. कभी -कभी सेलिब्रिटीज को भी फैंस के साथ ऐसे एम्बेरेसिंग मोमेंट का सामना करना पड़ता है. वैसे तो अक्सर एक्ट्रेस के साथ फैंस ऐसी हरकत करते हैं, लेकिन इस बार आदित्य रॉय कपूर भी फीमेल फैन के सामने फंस गए. 

उदित नारायण से किया कंपेयर

उनकी इस वीडियो के बाद फैंस ने उन्हें उदित नारायण से कंपेयर करना शुरु कर दिया है. हाल ही में उदित नारायण के एक शो में एक महिला उनके पास फोटो लेने के लिए आती है. जिसके बाद वह महिला को किस करने लग जाते है. 

यूजर ने किए कमेंट

इस वीडियो पर यूजर जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- कुछ लोग प्यार से भागते हैं और कुछ उसकी ओर भागते हैं उदित जी ने समझदारी चुनी. दूसरे यूजर ने लिखा- उदित जी इंट्रोवर्ट  है. तीसरे यूजर ने लिखा- आदित्य कपूर के पास क्लास और स्टैंडर्ड है. 

ये भी पढ़ें-  बाबा निराला से कैसे बदला लेगी पम्मी? सामने आया 'आश्रम 3 पार्ट 2' का टीजर

ये भी पढ़ें- वरुण धवन ने ठुकराया था समय रैना के शो का ऑफर, रणवीर इलाहाबादिया को बताया था कारण

Entertainment News in Hindi Viral Video हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi udit narayan video Aditya Roy Kapur Viral Video Aditya Roy Kapur awkward moment with female fan
      
Advertisment