/newsnation/media/media_files/2025/11/15/aditya-roy-kapur-2025-11-15-19-12-04.jpg)
Aditya Roy Kapur Photograph: (Instagram)
Aditya Roy Kapur Networth: इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं जो अपने करियर की शुरुआत में ही सुपरहिट साबित हुए हैं, तो वहीं कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना करियर फ्लॉप फिल्मों के साथ शुरू किया. लेकिन बाद में जाकर हिट साबित हुए. जी हां, हम इस खबर में एक ऐसे ही एक्टर के बार में बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों काम किया, जिनमें से 2 ही बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल हो पाई.
एक्टर अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं
दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो आदित्य रॉय कपूर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स सलमान खान, अजय देवगन और असिन की फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं, आदित्य रॉय कपूर आज अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं. तो चलिए आदित्य के इस खास दिन पर जानते हैं की एक्टर कितने करोड़ के मलिक हैं?
फिर ऐसे आया था टर्निंग पॉइंट
आपको बता दें, आदित्य की शुरुआती फिल्में 'लंदन ड्रीम्स' 'एक्शन रिप्ले' और 'गुजारिश' ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया, लेकिन साल 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' एक्टर के लिए टर्निंग पॉइंट बन गई. श्रद्धा कपूर के साथ आदित्य की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और आदित्य को रातों-रात स्टार बना दिया. वहीं, उसी साल आई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में भी आदित्य नजर आए, जिसने उन्हें लगातार दूसरी हिट दी और फैंस ने उन्हें एक बेहतरीन एक्टर के रूप में देखना शुरू किया.
आदित्य रॉय कपूर की नेटवर्थ
हालांकि इसके बाद भी आदित्य का करियर का ग्राफ उतना स्थिर नहीं रहा. 'फितूर', 'दावत-ए-इश्क', 'ओके जानू', 'कलंक', 'मलंग', 'सड़क 2 ', 'गुमराह', जैसी फिल्में रिलीज तो हुई, लेकिन बड़ी हिट नहीं दें पाई. दिलचस्प बात ये है कि पिछले 11 साल में कोई बड़ी हिट न देने के बावजूद भी आदित्य की मार्किट वैल्यू कम नहीं हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक फिल्म के लिए करीब 7 करोड़ चार्ज करते हैं और उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 89 करोड़ बताई जाती है. शानदार घर, लग्जरी कारें और एक स्थिर फैनबेस इन सबके साथ आदित्य आज भी इंडस्ट्री के भरोसेमंद चेहरों में गिने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: 'मालती चाहर लेस्बियन हैं', मालती चाहर की सेक्सुएलिटी को लेकर कुनिका सदानंद ने कही ये बात, भड़के यूजर्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us