Rubina Dilaik की बहन का हुआ एक्सीडेंट, पीछे से गाड़ी ने मारी टक्कर

Rubina Dilaik Sister Accident: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन को लेकर एक खबर सामने आई है. एक्ट्रेस की बहन को लेकर बताया गया कि उनका क्सीडेंट हो गया.

Rubina Dilaik Sister Accident: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन को लेकर एक खबर सामने आई है. एक्ट्रेस की बहन को लेकर बताया गया कि उनका क्सीडेंट हो गया.

author-image
Uma Sharma
New Update
actress Rubina Dilaik sister had an accident car hit her from behind

Rubina Dilaik Sister Accident

Rubina Dilaik Sister Accident: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई रह गया है. जी हां, आपको बता दें कि रुबीना की बहन ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया था. हालांकि, एक्ट्रेस की बहन को इस एक्सीडेंट में चोट नहीं लगी है और वो ठीक हैं. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

शिमला जाते वक्त हुआ एक्सीडेंट

आपको बता दें कि रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक अपने पति रजत और पापा के साथ चंडीगढ़ से शिमला जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी को पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. इससे सीओ सभी बहुत डर गए. इसके साथ ही उनकी गाड़ी में बहुत बड़ा डेंट आ गया. कार की डिक्की खुल भी नहीं पा रही है. एक्सीडेंट जहां हुआ उस रास्ते पर काम चल रहा था और कीचड़ भी बहुत थी. रुबीना की बहन और पापा बिलकुल ठीक हैं. उन्हें कोई चोट नहीं लगी. वहीं इसके बाद वो ठीक से अपने घर चले गए. 

बता दें कि रुबीना दिलैक की बहन हाल ही में ट्रिप पर थाईलैंड गई थीं. इस ट्रिप से वो वापस घर लौट रही थीं. वहीं उनके पापा चंडीगढ़ में अपने सेब की खेती मंडी में बेचकर लौट रहे थे. सभी साथ में एक ही कार में थे.

टीवी पर 'छोटी बहू' शो से की थी शुरुआत 

वहीं बात करें रुबीना दिलैक की तो, वो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने टीवी के 'छोटी बहू' शो से शुरुआत की थी. इस शो में वो राधिका के रोल में थीं और ये शो जबरदस्त हिट हुआ था. रुबीना को शक्ति: अस्तित्व के एहसास, जीनी और जूजू, बिग बॉस, लाफ्टर शेफ जैसे शोज में देखा गया. अब वो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं. इस शो में वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ में हैं.

ये भी पढ़ें: रणबीर-आलिया की Love & War में हुई इस हसीना की एंट्री, 6 साल बाद करेंगी बॉलीवुड में वापसी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Rubina Dilaik family Rubina Dilaik Abhinav Shukla Rubina Dilaik Rubina Dilaik Sister Accident
Advertisment