/newsnation/media/media_files/2025/08/22/actress-rekha-and-vinod-khanna-dance-with-pakistan-former-crickter-and-pm-imran-khan-video-viral-2025-08-22-13-15-08.jpg)
Rekha Vinod Khanna Pakistan Former Pm Imran Khan Dance Video Viral
Rekha Vinod Khanna Pakistani Formar Pm Imran Khan Dance Video Viral: हिंदी सिनेमा के स्टार विनोद खन्ना और सदाबहार ब्यूटी रेखा का स्टारडम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी बहुत बड़ा था. जी हां, बॉलीवुड और पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री, यानी कि लॉलीवुड का एक गहरा नाता रहा है. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विनोद खन्ना, रेखा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो 1989 में पाकिस्तान में हुए एक सिंगिंग कॉन्सर्ट का है, जहां विनोद खन्ना और रेखा बतौर गेस्ट मौजूद थे.
यहां देखिए डांस का वीडियो
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विनोद खन्ना और रेखा पहले साथ में डांस कर रहे हैं. विनोद खन्ना, पाकिस्तानी एक्ट्रेस बाबरा शरीफ और पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के साथ डांस करते हुए दिखते हैं. रेखा भी डांस के लिए आती हैं, और फिर विनोद खन्ना इमरान खान को डांस करने के लिए खींचते हैं. शुरुआत में इमरान खान डांस करने से इंकार करते हुए दिखते हैं, लेकिन विनोद खन्ना और जावेद मियांदाद उनका हाथ पकड़कर उन्हें डांस करने के लिए प्रेरित करते हैं.
करीब 35 साल पुराना है वीडियो
ये वीडियो, जो कि करीब 35 साल पुराना है, भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती और भाईचारे का प्रतीक बन गया है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर पुराने दिनों को याद कर रहे हैं और दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्तों की बात कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भारत-पाक की यूनिटी की बात हो रही है.' दूसरे ने टिप्पणी की, 'भारत-पाक के रिश्ते पहले अच्छे थे, लेकिन इसे जानबूझकर खराब किया गया है.' एक और यूजर ने कहा, 'भारत-पाक को ऐसे ही मिलकर रहना चाहिए.'
इसके अलावा, लोगों ने इस वीडियो को देखकर दिवंगत विनोद खन्ना की याद भी की. एक यूजर ने लिखा, 'क्या बात है, विनोद खन्ना जी बहुत खुश नजर आ रहे हैं.' वहीं, कुछ यूजर्स ने इमरान खान की वर्तमान स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि वो अब जेल में हैं.
ये भी पढ़ें: अब हॉरर कॉमेडी फिल्म से धमाल मचाएंगे अजय देवगन, सामने आई खास रिपोर्ट