Bollywood Actress Reena Roy Throwback: हम आपसे जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में सिनेमा जगत में अपनी पहचान बना ली थी. जी हां, इसके अलावा ये एक्ट्रेस सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शुमार रहीं. वहीं 'नागिन' फिल्म ने इन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. साथ ही इनकी पर्सनल लाइफ भी काफी विवादों में रही. अब आप भी ये सोच रहे होंगे कि आखिर कौन है ये एक्ट्रेस, तो चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं इनका नाम और इनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्से...
इस फिल्म ने बनाया था रातोंरात स्टार
तो हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, उनका नाम है रीना रॉय. जी हां, रीना रॉय ने इंडस्ट्री में तकरीबन 30 साल तक काम किया है. उनकी शानदार एक्टिंग और उनके खूबसूरत लुक्स पर लाखों लोग फिदा हुआ करते थे. आपको बता दें कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 108 से भी ज्यादा फिल्में की हैं. रीना रॉय को साल 1976 में आई फिल्म 'नागिन' ने रातोंरात स्टार बना दिया था.
एक्ट्रेस इस मूवी को करने से पहले काफी झिझक रही थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने इसमें काम किया और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
इस शादीशुदा एक्टर संग जुड़ चुका है नाम
रीना रॉय का फिल्मी करियर तो चर्चाओं में था ही, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रीना रॉय का नाम शादीशुदा सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काफी चर्चाओं में रहा था. हालांकि दोनों ने कभी इस पर बात ही नहीं की.
इसके अलावा, 26 की उम्र में एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के साथ शादी कर ली थी और फिल्मों से दूरी भी बना ली थी. हालांकि उनकी शादी ज्यादा चल नहीं पाई थी. साथ ही लाइमलाइट से दूर जाने के बाद भी एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी के लिए सुर्खियों में रही थीं.
ये भी पढ़ें: तब्बू अजय देवगन से नहीं, इस शादीशुदा एक्टर के साथ बसाना चाहती थीं घर, कई साल किया था इंतजार