Actress Ramya Subramanian Slams For Using AI Voiceover: साउथ एक्ट्रेस और हेल्थ कोच राम्या सुब्रमण्यम हाल ही में अपना एआई जनरेटेड वॉयसओवर वीडियो देखकर गुस्से में आ गईं हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर कानूनी करवाई की चेतावनी भी देदी है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला?
हेल्थ और वेलनेस ब्रांड पर साधा निशाना
दरअसल, तमिल एक्ट्रेस राम्या सुब्रमण्यम अपने एक वीडियो के अवैध उपयोग और एआई जनरेटेड वॉयसओवर के दुरुपयोग को लेकर गुस्सा जाहिर किया है. वहीं एक्ट्रेस ने इसे लेकर सख्त रुख अपनाया है. आपको बता दें कि राम्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए उन्होंने एक हेल्थ और वेलनेस ब्रांड पर निशाना साधा है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/23/t4msm0VBeYiCgfpxYnYV.jpg)
एक्ट्रेस ने कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
राम्या ने वीडियो देख गुस्से में लिखा, 'ये तीसरी बार है जब मेरे वीडियो का एआई वॉयसओवर के साथ दुरुपयोग हुआ है. ये गैरकानूनी, अनैतिक और मेरे अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है.' वहीं एक्ट्रेस ने ब्रांड को चेतवानी देते हुए कहा, 'इस वीडियो को तुरंत हटाएं, वरना सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. राम्या ने ब्रांड केऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट को भी टैग किया. वहीं एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देखने के बाद ब्रांड ने अपने इंस्टाग्राम पेज से इसे हटा दिया है.
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
आपको बता दें कि राम्या ने अपने करियर की शुरुआत वीडियो जॉकी के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने तमिल सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई. वहीं एक्ट्रेस ने मणिरत्नम की 'ओ काधल कनमनी', अमाला पॉल स्टारर 'आदाई' और विजय की ब्लॉकबस्टर 'मास्टर' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है. हाल ही में उन्होंने शांताकुमार की 'रसावती' में एक मनोवैज्ञानिक की भूमिका निभाई। उन्हें 'विदामुयार्ची' में अजित कुमार और त्रिशा कृष्णन के साथ भी देखा गया है.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बीच अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा पोस्ट, देखकर भड़के यूजर्स