/newsnation/media/media_files/2025/11/25/rakul-preet-singh-2025-11-25-10-42-25.jpg)
Rakul Preet Singh (Instagram)
Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं और फिल्म यारियां के बाद से ही उनकी यंगस्टर्स की अच्छीखासी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को एक अहम संदेश दिया है. उन्होंने बताया कि कोई शख्स व्हाट्सऐप पर उनका नाम और फोटो इस्तेमाल कर लोगों से बातचीत कर रहा है. रकुल ने साफ कहा कि यह नंबर उनका नहीं है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ऐसे मैसेज का जवाब न दें और उस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें.
सोशल मीडिया शेयर की पोस्ट
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा हाय एवरीवन, किसी ने मेरी फेक व्हाट्सऐप प्रोफाइल बनाकर लोगों से बात की है. यह नंबर मेरा नहीं है. कृपया ऐसे लोगों से बात न करें और नंबर ब्लॉक कर दें. उन्होंने इस पोस्ट के साथ फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, ताकि लोग उस नंबर को पहचान सकें.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/25/rakul-preet-singh-2025-11-25-10-53-37.png)
कई सितारे बने शिकार
यह घटना पहली बार नहीं है. हाल के महीनों में कई सेलेब्स ऐसी साइबर ठगी का शिकार बन चुके हैं. कुछ दिन पहले अदिति राव हैदरी ने भी बताया था कि कोई उनकी फोटो इस्तेमाल कर लोगों से संपर्क कर रहा है और नकली फोटोशूट ऑफर दे रहा है. उन्होंने भी सभी को सावधान रहने को कहा था. इसके अलावा श्रिया सरन ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर ऐसे फर्जी अकाउंट को लताड़ लगाई थी. एक्ट्रेस ने लिखा जो भी यह कर रहा है, प्लीज बंद कर दो. यह अजीब और परेशान करने वाला है. यह नंबर मेरा नहीं है. उन्होंने मजाक में यह भी लिखा कि फर्जी अकाउंट जिस तरह पर्सनालिटीज से संपर्क कर रहा है, उनसे वह असल में खुद काम करना चाहेंगी.
रकुल प्रीत सिंह का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आईं. फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अनशुल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन, गौतमी कपूर, जावेद जाफरी और मीजान जाफरी जैसे कलाकार भी शामिल थे. रकुल ने इस फिल्म में अपनी पहली फिल्म वाले किरदार आयशा की भूमिका दोबारा निभाई है. फिल्म में नए किरदार और कहानी के नए मोड़ दर्शकों को पसंद आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पलाश-स्मृति की शादी टलने पर दूल्हे की बहन पलक मुच्छल ने सोशल मीडिया पर तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us