Actress ran without cloth: सेलेब्स जितना फिल्मों की वजह से चर्चाओं में रहते है उससे कही ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने रहते हैं. उनके रोमांस और मोहब्बत की कहानियां अक्सर ही खबरों में छाई रहती है. सिनेमा का दौर कोई भी रहा हो प्रेम कहानियां हमेशा बनती रही हैं. किसी ने छुप-छुपकर प्यार किया तो किसी ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर किया. कुछ तो इसमें कामयाब भी हुए तो वहीं कुछ बगावत कर बैठें. आज हम आपको एक ऐसी ही प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक एक्ट्रेस डायरेक्टर पर अपना दिल हार बैठीं फिर अंत में उन्हें इसमें धोखा मिला.
कौन हैं वो एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री परवीन बॉबी की, जिन्हें इश्क में बार-बार धोखा ही मिला. इस अधूरी लव स्टोरी में परवीन ने अपना सबकुछ खो दिया. परवीन बॉबी के बारे में लोग आज भी उनकी फिल्मों से ज्यादा उनके अफेयर्स के बारे में बात करते हैं. उन्हें में से एक अफेयर उनका महेश भट्ट के साथ भी रहा. परवीन बॉबी और महेश भट्ट 1970 के दौरान मिले थे. महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें परवीन की मुस्कान बहुत अच्छी लगी थी. महेश भट्ट जब परवीन से मिले तो वो पहले से शादीशुदा थे जब कि परवीन कबीर बेदी से ब्रेकअप के सदमे से उबर रही थीं. इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे को प्यार करने से नहीं रोक पाए.
परवीन संग महेश की लव-स्टोरी
परवीन अपने जमाने में बेहद मशहूर हुआ करती थीं. हालांकि उस समय महेश भट्ट इतने मशहूर नहीं थे. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और महेश भट्ट ने पत्नी लॉरेन ब्राइट और बेटी पूजा की परवाह किए बिना परवीन बॉबी के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था. दोनों करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों अलग हो गए.भले ही परवीन अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े किस्से आज भी अक्सर खबरों में छपते रहते हैं. उन्हीं में से एक किस्सा है जब वह बदहवास हालत में बिना कपड़ों के महेश भट्ट के पीछे दौड़ गई थीं.
बिना कपड़ों के दौड़ गईं पीछे
इस बारे में बात करते हुए महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था कि 'परवीन और मैं बेडरूम में थे. तभी वो मुझसे कहती हैं कि मैं या फिर यूजी?’ बता दें यूजी महेश भट्ट के अच्छे दोस्त और फिलॉस्फर यू.जी. कृष्णमूर्ति थे. जो चाहते थे कि महेश भट्ट, परवीन बॉबी को छोड़ दें और अपनी पत्नी-बच्चों के साथ रहें. महेश भट्ट ने खुद इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने परवीन के साथ रहने के लिए पत्नी लॉरेन और दोनों बच्चों पूजा भट्ट, राहुल भट्ट को छोड़ दिया था. ऐसे में जब परवीन ने उनसे ये सवाल किया तो वह बिना कुछ बोले वहां से निकलने लगे.
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के घर 'Mannat' में होगी तोड़फोड़! करोड़ों के घर पर चलेगा बुल्डोजर, ये है पूरा प्लान