छोटी सरदारनी फेम निम्रत कौर की जंग... जब जिंदगी ने दिखाया असली डर

भारत-पाक टेंशन के बीच पंजाबी फिल्म के प्रमोशन में मोहाली पहुंचीं निम्रत कौर अहलूवालिया वहां फंस गईं. सायरनों की आवाज और घने अंधेरे के बीच उन्होंने जो अनुभव किया, वो उनके लिए काफी डरावना था.

भारत-पाक टेंशन के बीच पंजाबी फिल्म के प्रमोशन में मोहाली पहुंचीं निम्रत कौर अहलूवालिया वहां फंस गईं. सायरनों की आवाज और घने अंधेरे के बीच उन्होंने जो अनुभव किया, वो उनके लिए काफी डरावना था.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Nimrit Kaur Ahluwalia

Nimrit Kaur Ahluwalia Photograph: (Social Media)

छोटी सरदारनी (Chhoti Sardarni) फेम निम्रत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) इन दिनों अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म शौंकी सरदार (Shaunki Sardar) के प्रमोशन में बिजी थीं. इस सिलसिले में वे मोहाली (Mohali) पहुंची थीं. वहां से उन्हें पंजाब के और शहरों में भी जाना था लेकिन तभी भारत-पाकिस्तान (India Pakistan War) के बीच माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया. बॉर्डर से लगे इलाकों में सायरन बजने लगे. हमले का डर था. और इसी माहौल में निम्रत भी वहीं फंस गईं.

Advertisment

पूरा इलाका अंधेरे में डूबा था

निम्रत ने खुद इस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि वे पिछले दो दिन से मोहाली में थीं. वहां से टीम को बठिंडा निकलना था लेकिन तभी हालात बिगड़ गए. उन्होंने बताया, 'पूरी रात सायरन बज रहे थे. हमें होटल से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. चारों ओर अंधेरा था. पर्दे खींचकर रहने को कहा गया था. उस माहौल में डर साफ महसूस हो रहा था.'

'पापा ने फोन पर समझाया- सब ठीक होगा'

निम्रत कौर ने बताया कि हालांकि वो डर गई थीं लेकिन उन्होंने खुद को संभाला. उनके पिता सेना में रह चुके हैं और कारगिल युद्ध का हिस्सा भी रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पापा से बात की और उन्होंने उन्हें हिम्मत दी. 'पापा ने कहा, सब ठीक हो जाएगा. घबराने की जरूरत नहीं है. ये हालात ज्यादा देर नहीं रहेंगे.' उनकी ये बात सुनकर निम्रत को थोड़ा हौसला मिला.

पहली बार ऐसा रियल लाइफ एक्सपीरियंस मिला

टीवी पर देशभक्ति सीरियल्स करने और देश की बहादुर बेटियों का रोल प्ले करने वाली निम्रत कौर ने माना कि ये एक्सपीरियंस उनके लिए बहुत नया और असली डर देने वाला था. "ये पहली बार था जब रियल लाइफ में ऐसा कुछ देखा. हम एक्टिंग में भले ही ऐसी सिचुएशन फेस करें, लेकिन जब ये आपके सामने असल में होता है, तब समझ आता है कि जंग सिर्फ बॉर्डर पर नहीं होती, दिमाग और दिल में भी होती है."

वर्कफ्रंट पर बिजी हैं निम्रत

छोटी सरदारनी से घर-घर में पहचान बनाने वाली निम्रत अब पंजाबी फिल्मों में एक्टिव हो चुकी हैं. उनकी फिल्म शौंकी सरदार जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और वे इसके प्रमोशन में लगी हुई हैं. इस एक्सपीरियंस ने उन्हें एक नई सोच भी दी है और शायद इस वजह से उनकी एक्टिंग में अब और गहराई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हर्षवर्धन राणे पर भड़कीं मावरा होकेन, एक्टर ने दिया जवाब, कहा- 'देश के खिलाफ'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Nimrit Kaur Ahluwalia India Pakistan War Mohali Chhoti Sardarni
      
Advertisment