भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हर्षवर्धन राणे पर भड़कीं मावरा होकेन, एक्टर ने दिया जवाब, कहा- 'देश के खिलाफ'

Harshvardhan Rane-Mawra Hocane: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 'सनम तेरी कसम 2' में मावरा होकेन के साथ काम करने से हर्षवर्धन राणे ने मना किया था. जिसके बाद हसीना ने इसे पीआर रणनीति बताया. इसके बाद एक्टर ने क्या जवाब दिया. चलिए जानते हैं.

Harshvardhan Rane-Mawra Hocane: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 'सनम तेरी कसम 2' में मावरा होकेन के साथ काम करने से हर्षवर्धन राणे ने मना किया था. जिसके बाद हसीना ने इसे पीआर रणनीति बताया. इसके बाद एक्टर ने क्या जवाब दिया. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
harsh mawra

Harshvardhan Rane-Mawra Hocane

Harshvardhan Rane-Mawra Hocane: देश में इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव (India-Pakistan Tension) चल रहा है. जिस वजह से दोनों देशों के स्टार्स बुरी तरह भड़के हुए हैं और एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने फिल्म ‘सनम तेरी कसम 2’ को लेकर कहा था कि अगर फिल्म में पुरानी वाली कास्ट को ही लिया जाएगा तो वो इसमें काम नहीं करेंगे. एक्टर के इस बयान के बाद फिल्म में उनकी को-स्टार रहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन भड़क गईं. हसीना ने हर्षवर्धन पर  PR स्ट्रैटिजी का आरोप लगाया. जिसके बाद एक्टर ने भी अब उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Advertisment

हर्षवर्धन राणे ने दिया मुंहतोड़ जवाब

हर्षवर्धन राणे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 'ये व्यक्तिगत हमले की कोशिश करने जैसा लग रहा था. सौभाग्य से मेरे पास ऐसी कोशिशों को नजरअंदाज करने की सहनशीलता है- लेकिन मेरे देश की गरिमा पर किसी हमले के लिए शून्य सहनशीलता है.' एक्टर ने आगे लिखा- 'एक भारतीय किसान अपनी फसल से अवांछित खरपतवार को उखाड़ता है, इसे खरपतवार निकालना कहते हैं. किसान को इस काम के लिए पीआर टीम की जरूरत नहीं पड़ती है. इसे जर्नल नॉलेज कहते हैं. मैंने सिर्फ पार्ट 2 से हटने की बात कही है.  मुझे उन व्यक्तियों के साथ काम न करने का पूरा अधिकार है जो मेरे देश के कार्यों को 'कायरतापूर्ण' कहते हैं.'

harsh

मावरा होकेन ने कही थी ये बात?

बता दें, एक्टर के फिल्म में काम ना करने के बायन पर हसीना ने कहा था- 'मुझे पता नहीं कि इसे दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद या हास्यास्पद कहना चाहिए. जिस व्यक्ति से मुझे जर्नल नॉलेज की उम्मीद थी, वह गहरी नींद से उठकर एक पीआर रणनीति के साथ आया है. अपने आसपास देखिए क्या हो रहा है!! हम सभी विस्फोटो की आवाज सुन सकते हैं. मेरे देश में बच्चे एक अनुचित कायरतापूर्ण हमले के कारण मर रहे हैं. निर्दोष लोगों की जान जा रही है. मेरे सशस्त्र बलों द्वारा की गई एक उचित प्रतिक्रिया ने कल रात आपके देश में उन्माद पैदा कर दिया. जब हमारे देश युद्ध में है तो आप ये सब कर रहे हैं.' 

ये भी पढ़ें- Preity Zinta ने पोस्ट शेयर कर फैंस से मांगी माफी, IPL मैच रद्द होने पर किया रिएक्ट

मनोरंजन न्यूज़ latest news in Hindi Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news Sanam Teri Kasam Operation Sindoor India Pakistan War Mawra Hocane Harshvardhan Rane
Advertisment