Honey Singh के अश्लील गाने से परेशान हुई ये एक्ट्रेस, औरतों की सुरक्षा के लिए उठाया ये सख्त कदम

Honey Singh Song Maniac: सिंगर-रैपर हनी सिंह कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. एक एक्ट्रेस ने उनके अश्लील गाने के खिलाफ कोर्ट पहुंच गई है.

Honey Singh Song Maniac: सिंगर-रैपर हनी सिंह कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. एक एक्ट्रेस ने उनके अश्लील गाने के खिलाफ कोर्ट पहुंच गई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
honey singh maniac

Image Source- Social Media

Honey Singh Song Maniac: पंजाबी रैपर-सिंगर हनी सिंह की एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. कुछ समय पहले उन्होंने अपने कमबैक से लोगों के बीच एक बार फिर से तहलका मचा दिया है. वहीं, नेटफिलिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री (Honey Singh Documentary) भी खूब चर्चे में है. इस बीच हाल ही में सिंगर का एक नया गाना रिलीज किया गया, जिसे लेकर बड़ा विवाद हो गया. इस गाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं और एक एक्ट्रेस ने इसके खिलाफ कोर्च का दरवाजा खटखटाया है. चलिए जानते हैं कौन सा है ये गाना और आखिर इस हसीना ने ऐसा क्यों किया.

इस गाने पर रोक लगाने की मांग

Advertisment

हम बात कर रहे है, सिंगर हनी सिंह के नए गाने ने 'मैनिएक' की, जिसपर रोक लगाने की मांग की गई है. एक्ट्रेस नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने पटना हाई कोर्ट में अश्लील गानों पर रोक लगाने के लिए एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि 'मैनिएक' में काफी अश्लीलता है.  इसमें औरतों को अश्लील ढंग से दिखाया गया है. उनका किसी प्रोडक्ट की तरह दिखाया गया है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये तक कह दिया कि हनी सिंह के इस गाने में औरतों को इंटीमेसी सिंबल के रूप में दिखाया गया है. बता दें, सिंगर के साथ इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता नजर आ रही हैं. 

औरतों की सुरक्षा पर की बात

 एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने अपनी याचिका में आगे कहा- 'जब लड़कियां या महिलाएं सड़क पर सुरक्षित नहीं चल सकतीं, तो वे विकास के बारे में कैसे सोच सकती हैं? अगर कोई सरकार शराबी पतियों से महिलाओं की सुरक्षा के लिए शराबबंदी का कानून बना सकती है, तो स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए इन अश्लील गानों पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा सकती? मैं बिहार में इन गानों के बनाने और बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध चाहती हूं' एक्ट्रेस ने कहा कि इन गानों का असर बच्चों, महिलाओं व अन्य समाज के सभी वर्गों पर पड़ता हैं. वहीं,  पटना हाई कोर्ट इस मामलें पर 7 मार्च को सुनवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- India's Got Latent विवाद में राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए रणवीर इलाहाबादिया-अपूर्वा मखीजा, बयान दर्ज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Honey Singh latest news in Hindi honey singh news honey singh maniac
Advertisment