Lisa Ray ने इस मशहूर एयरलाइन से लिया पंगा, पोस्ट शेयर कर की आलोचना

पॉपुलर सिंगर एक्ट्रेस लिसा रे ने हाल ही में मशहूर एयरलाइन सर्विस की सेवाओं पर आलोचना करते हुए उन पर अपना तगड़ा तंज कसा है, जिसका संबंध उनके पिताजी की हेल्थ कंडीशन से है.

पॉपुलर सिंगर एक्ट्रेस लिसा रे ने हाल ही में मशहूर एयरलाइन सर्विस की सेवाओं पर आलोचना करते हुए उन पर अपना तगड़ा तंज कसा है, जिसका संबंध उनके पिताजी की हेल्थ कंडीशन से है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cfedfcedrfv

Image Credit: Social Media

Lisa Ray Slams Air India: पॉपुलर एक्ट्रेस सिंगर लिसा रे काफी लम्बे वक्त से बॉलीवुड और इंडीपॉप म्यूजिक के जरिए इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं, जिसकी बदौलत लिसा ने अपनी लिए एक अच्छा खासा फैन बेस तैयार कर लिया है. हाल ही में लिसा ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होनें मशहूर फ्लाइट सर्विस 'एयर इंडिया' को उनकी खराब फैसिलिटीज के लिए अपने शिकंजे में लिया है.

Advertisment

लिसा रे का एयर इंडिया से पंगा 

ल‍िसा रे ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने 'एयर इंडिया' को अपने बीमार पिता के लिए मेडिकल छूट देने से मना कर दिया,  लिसा ने लिखा, 'हम फिर से आ गए एयर इंडिया, मेरे पिता 92 वर्ष के हैं, बीमार हैं और मुझे उनकी खराब स्थिति के कारण यात्रा रद्द करनी पड़ रही है, डॉक्टर का पत्र जमा किया और छूट अस्वीकार कर दी गई? यह कैसे संभव है? यात्रियों की परवाह करने का दावा करने वाली एयरलाइन में सहानुभूति कहां है?" 

जिसके बाद उन्हें एयर इंडिया के एक्स अकाउंट से जवाब मिला,और उन्होंने मेडिकल इमरजेंसी का स्क्रीनशॉट सबमिट किया. स्क्रीनशॉट में, बुकिंग वेबसाइट ने कहा कि कोई मेडिकल छूट नहीं है, स्क्रीनशॉट में यह भी बताया गया कि लिसा के पिता की हालत काफी खराब है और अभी वो अस्पताल में भर्ती हैं.'

लिसा रे के बारे में 

लिसा रे ने 1990 के दशक की शुरुआत में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और 1994 में 'हंसते खेलते' फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उनकी कुछ प्रसिद्ध भूमिकाओं में 'कसूर', 'वाटर' और 'आई कांट थिंक स्ट्रेट' शामिल हैं.

जून 2009 में उन्हें मल्टीपल मायलोमा नाम के कैंसर का पता चला था, जिससे वो ठीक हो गई थी पर करीबन 3 साल बाद वो फिर से बीमार पड़ गईं थीं, लिसा ने इस बात का पूरा विश्लेषण अपनी बायोग्राफी 'क्लोज टू द बोन' में किया है जिसे साल 2019 में रिलीज किया गया था.

ये भी पढ़ें:

Bollywood News in Hindi Air India Air India aircraft Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें Air India Airline lisa ray songs latest news in Hindi Air India airlines Lisa ray latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Lisa ray instagram
Advertisment