'शराब के नशे में एक्ट्रेस से 7 बार उतरवाए कपड़े', इस हसीना ने बोल्ड सीन पर किया खुलासा

Actress big revelation: बाॅलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे बोल्ड सीन के दौरान डायरेक्टर ने उनसे शराब का नशा लेने को कहा था, आइए जानते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में...

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
Nedfvfdw Project (88)

नशे में एक्ट्रेस से 7 बार उतरवाए कपड़े

Actress big revelation: बाॅलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कुब्रा सैत जो फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने साल 2018 में आई वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में अपनी बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी. इस सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की तगड़ी जोड़ी ने बवाल काट दिया था, लेकिन इस सीरीज में इन दोनों के अलावा कुब्रा सैत ने अपने बोल्डनेस से हर किसी का ध्यान खींचा और रातों-रात कई लाखों दिलों की धड़कन बन गई थी.

Advertisment

बोल्ड सीन्स से बटोरी थी सुर्खियां

इस सीरीज में कुर्बा सैत ने ट्रांसजेंडर का रोल निभाया था, सीरीज में उनके कैरेक्टर का नाम Cuckoo था. कुब्रा का इस सीरीज में बोल्ड सीन्स लोगों मे बीच खूब चर्चा में रहा. इसी शो के बाद हर कोई उनके काम और उनके टैलेंट का कायल हो गया था. वहीं इस शो में एक्ट्रेस का एक ऐसा सीन भी था, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए थे. दरअसल, सीरीज के एक सीन में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के सामने कुब्रा रोते हुए अपने कपड़े उतारती नजर आती हैं. भले ही शो में इस सीन ने लोगों के होश उड़ा दिए हो, लेकिन असल में ये सीन शूट करते वक्त एक्ट्रेस की क्या हालत हुई थी, इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. 

नशे में 7 बार उतरवाए कपड़े

एक्ट्रेस ने बताया कि ऑडिशन के बाद मुझे बता दिया गया था कि सीरीज में बोल्ड सीन है, जिसे काफी खूबसूरती के साथ शूट किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, 'इस सीन को शूट करने से पहले डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक गिलास शराब पिलाई जिसके बाद उन्होंने पूरे इमोशन्स के साथ लाइनों को सुनाया. वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि ये सीन मेरे साथ एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे सात बार शूट किया गया था, इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने आगे बताया कि हर बार सीन शूट होने के बाद डायरेक्टर मेरे पास आते थे, और कहते थे, कि मैं तुमसे इतनी बार ऐसा करवा रहा हूं, सॉरी. बस एक बार और, एक और बार. उन्होंने यह भी कहा कि इस सीन की वजह से मुझसे नफरत मत करना.'  एक्ट्रेस इस वक्त अपने इस बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. 

ये भी पढ़ें- ब्रालेट पहन भैंस का दूध निकालती दिखी ये एक्ट्रेस, बोल्ड लुक में हसीना का देसी अंदाज देख फैंस हुए बावले

latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi show sacred games intimate scenes Actress revealed About Bold scenes Anurag Kashyap kubra sait
      
Advertisment